ETV Bharat / city

पटना में दरिंदा बना बाप, बहू से नाजायज संबंध में रोड़ा बना बेटा तो उतारा मौत के घाट - बिहार अपडेट

राजधानी पटना में पिता-पत्नी के बीच प्रेम संबंध का विरोध करना एक बेटे को भारी पड़ गया. पिता ने न केवल अपने बेटे की हत्या कर दी बल्कि ठिकाने लगाने का प्रयास करते हुए शव को बधार में फेंक दिया. पढ़ें पूरी खबर...

PATNA PALIGANJ
PATNA PALIGANJ
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 8:11 PM IST

पटना: राजधानी पटना के पालीगंज से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत ( Murder In Patna ) के घाट उतार डाला. बताया जा रहा है कि पिता का बहू से नाजायज संबंध ( Illicit Relationship ) था. प्रेम में अंधे बने पिता ने पहले बेटे को मारा फिर लाश को ठिकाने भी लगा दिया. इसके बाद स्थानीय थाने में उसकी हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी.

मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आयी और मामले की जांच शुरू की. पुलिस की तफ्तीश में दरिंदे बाप की ये शर्मनाक करतूत छुप नहीं सकी. मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी पिता को उसके बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

पालीगंज थानाध्यक्ष राजीव सिंह

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: 'बदमाशों ने पहले चाकू मारा, जान बचाने के लिए भागा तो गोली मारकर की हत्या'

पालीगंज थानाध्यक्ष और ट्रेनी डीएसपी राजीव सिंह बताया कि आरोपी पिता का 22 साल का बेटा गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. इसी दौरान आरोपी का अपनी बहू के साथ प्रेम संबंध हो गया. पत्नी के साथ पिता का अवैध संबंध होने की भनक बेटे को लग चुकी थी. लिहाजा वह मामले की तह तक पहुंचने के लिए काम छोड़ 7 जुलाई को घर आ गया. दो दिन बाद यानी 10 जुलाई को उसका शव गांव के बधार से बरामद हुआ.

थाना प्रभारी ने बताया कि बेटे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पिता ने ही पांच लोगों को नामजद करते हुए थाने में 12 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने एसआई प्रदीप कुमार के साथ मिलकर पूरे मामले की तहकीकात की. पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि पिता ने ही अपने बेटे की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से बधार में फेंक दिया था.

ये भी पढ़ें- पति की हत्या कर थाने पहुंची पत्नी, बोली- देखिए ना किसी ने चाकू घोंपकर मार डाला

पुलिस के अनुसार, मृतक गुजरात से जब घर लौटकर आया था, उसके बाद उसकी पिता के साथ कहासुनी हुई थी. नाजायज संबंध को लेकर उसने पिता का विरोध किया था. जिसको लेकर आरोपी पिता ने अपने बेटे को पहले गला दबाकर मार डाला और पुलिस से बचने के लिए उसकी लाश बधार में फेंक दिया. बाद में थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी, ताकी उस पर किसी को शक ना हो.

पटना: राजधानी पटना के पालीगंज से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक पिता ने अपने ही बेटे को मौत ( Murder In Patna ) के घाट उतार डाला. बताया जा रहा है कि पिता का बहू से नाजायज संबंध ( Illicit Relationship ) था. प्रेम में अंधे बने पिता ने पहले बेटे को मारा फिर लाश को ठिकाने भी लगा दिया. इसके बाद स्थानीय थाने में उसकी हत्या की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी.

मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आयी और मामले की जांच शुरू की. पुलिस की तफ्तीश में दरिंदे बाप की ये शर्मनाक करतूत छुप नहीं सकी. मामला सामने आते ही पुलिस ने आरोपी पिता को उसके बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

पालीगंज थानाध्यक्ष राजीव सिंह

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: 'बदमाशों ने पहले चाकू मारा, जान बचाने के लिए भागा तो गोली मारकर की हत्या'

पालीगंज थानाध्यक्ष और ट्रेनी डीएसपी राजीव सिंह बताया कि आरोपी पिता का 22 साल का बेटा गुजरात में रहकर मजदूरी करता था. इसी दौरान आरोपी का अपनी बहू के साथ प्रेम संबंध हो गया. पत्नी के साथ पिता का अवैध संबंध होने की भनक बेटे को लग चुकी थी. लिहाजा वह मामले की तह तक पहुंचने के लिए काम छोड़ 7 जुलाई को घर आ गया. दो दिन बाद यानी 10 जुलाई को उसका शव गांव के बधार से बरामद हुआ.

थाना प्रभारी ने बताया कि बेटे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पिता ने ही पांच लोगों को नामजद करते हुए थाने में 12 जुलाई को मामला दर्ज करवाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने एसआई प्रदीप कुमार के साथ मिलकर पूरे मामले की तहकीकात की. पड़ताल के दौरान पुलिस को पता चला कि पिता ने ही अपने बेटे की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से बधार में फेंक दिया था.

ये भी पढ़ें- पति की हत्या कर थाने पहुंची पत्नी, बोली- देखिए ना किसी ने चाकू घोंपकर मार डाला

पुलिस के अनुसार, मृतक गुजरात से जब घर लौटकर आया था, उसके बाद उसकी पिता के साथ कहासुनी हुई थी. नाजायज संबंध को लेकर उसने पिता का विरोध किया था. जिसको लेकर आरोपी पिता ने अपने बेटे को पहले गला दबाकर मार डाला और पुलिस से बचने के लिए उसकी लाश बधार में फेंक दिया. बाद में थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी, ताकी उस पर किसी को शक ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.