पटना: बिहार पटना की बेटी चाइल्ड आर्टिस्ट लाडो बानी पटेल (Lado Bani Patel) अपनी छोटी सी उम्र में ही कर दिखा रही है, जो बड़े-बड़े लोग अपनी पूरी जिंदगी में नहीं कर पाते हैं. 5 साल की उम्र में लाडो बानी पटेल देश के कई राज्यों में अपनी कला के जरिए 50 से अधिक पुरस्कार और सम्मान पा चुकी हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लाडो ने बताया कि वह गरीबों की सेवा करना चाहती हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि वो डांसिंग, एक्टिंग और मॉडलिंग से लेकर लोगों को हंसाने का काम करती हैं.
ये भी पढ़ें- ETV भारत से बोलीं SUPER 30 की बाल कलाकार- 'बिहार में प्रतिभा की कमी नहीं, सरकार दे अच्छा प्लेटफार्म'
लाडो का 5 साल में यह जज्बा और सपना है कि वह गरीबी को मिटा दें. वह गरीबी को मिटाने के लिए गरीबों की मदद करने से पीछे नहीं रहती है. वर्तमान में लाडो अपने छोटे कपड़े, चप्पल, जूते और अपना जन्मदिन भी झुग्गी झोपड़ी के बच्चों के साथ मनाती हैं. लाडो की जिंदगी में एक सुनहरा मौका तब आया जब लाडो बानी पटेल ने पटेल सेवा संघ बिहार के तरफ से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बुके देकर सम्मानित किया और मुख्यमंत्री ने प्यार से उन्हें गोद में बिठा लिया. लाडो को अब तक कई गणमान्य हस्तियों ने सम्मानित किया है.
लाडो को 2019 में बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन द्वारा आयोजित चाइल्ड फैशन शो में विजेता घोषित कर सम्मानित किया गया था. 28 जून 2018 को भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति डॉ. बी डी जत्ती के बेटे अरविंद जत्ती और पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के साथ राष्ट्रगान के लिए सम्मानित किया गया था. टी-सीरीज (T-Series) के द्वारा आयोजित चाइल्ड राधाकृष्ण फैशन शो 2019 में गोल्ड जीता और सम्मान पत्र प्राप्त किया. 31 अक्टूबर 2019 को सांस्कृतिक कला मंत्री बिहार सरकार द्वारा बिहार गौरव सम्मान से भी सम्मानित हो चुकी हैं. अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो इस छोटी सी बाल कलाकार की झोली सम्मान से भरी है.
ये भी पढ़ें- रोहतास: आन तिवारी के अभिनय की दीवानी हुई एकता कपूर, 'प्रेम बंधन' में दिया ब्रेक
वैश्विक महामारी के समय कोरोना से बचने के लिए इस नन्ही सी जान ने भी अपनी मां रागिनी पटेल और नाना के साथ मिलकर गरीबों में मास्क, साबुन और सैनिटाइजर बांटने का काम किया. लाडो वर्तमान समय में बिहार की राजधानी पटना में रहकर अपनी कला के साथ-साथ अपनी एकेडमी पढ़ाई में भी उम्दा प्रदर्शन कर रही हैं और उनका सपना है कि वह आगे चलकर डांस, एक्टिंग, फैशन डिजाइनिंग के साथ-साथ आईपीएस बने और गरीब तबके के लोगों की सेवा करें. नन्हीं सी बच्ची हमेशा से प्रयास करती हैं कि जो फुटपाथ पर सड़क किनारे या झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं, उनकी किस तरह से मदद की जाए.
कई राज्यों में सामाजिक कार्यक्रम में लाडो बानी पटेल को बुलाया जाता है. पटेल कम उम्र में लोगों को जागरूक करने का काम करती हैं और उनका सपना है कि देश का कोई भी इंसान भूखा ना सोए और इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए लाडो देश के कई राज्यों के कार्यक्रमों में पहुंचती हैं. जहां वहां के मुख्यमंत्री और राज्यपाल से उनको सम्मान भी मिलता है.