पटना: 1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर एसके सिंघल ने बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया है. एसके सिंघल वर्तमान में सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड के डीजी भी हैं. डीजीपी एसके सिंघल से ईटीवी भारत की खास बातचीत के दौरान उनकी लाइन ऑफ एक्शन, उनकी प्राथमिकताओं पर चर्चा हुई.
'लॉ एंड आर्डर को मजबूत करना पहली प्राथमिकता'
डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि पदभार ग्रहण करने के बाद उनकी सबसे पहली प्राथमिकता लॉ एंड आर्डर को मजबूत करना है. अपराध पर नियंत्रण साथ ही शराबबंदी कानून को मजबूती के साथ कायम रखना भी उनकी अहम प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस की छवि को ऊंचाइयों पर ले जाना ही हमारा मेन मकसद है. सिंघल ने कहा कि थानेदार या उससे नीचे के पुलिस पदाधिकारियों को ही नहीं बल्कि बड़े पदाधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारियां निभानी होंगी. काम में कोताही बरती गई तो बड़े पुलिस अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है.
'जनता कि अपेक्षाएं पूरी करने के लिए कटिबद्ध'
डीजीपी ने बताया कि राज्य की 12 करोड़ जनता कि अपेक्षाएं पूरी करने के लिए हम कटिबद्ध हैं ताकि पुलिस और आम जनता के बीच अच्छे संबंध बन सके. चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने अपने स्तर से तैयारियां पहले से शुरू कर रखी हैं. इस सिलसिले में हर दूसरे-तीसरे दिन रिव्यू मीटिंग की जाती है. खासकर फील्ड पुलिसिंग को जो जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं वह कितनी पूरी हो पा रही है इसपर मुख्यालय की पैनी नजर है.
'चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन'
एसके सिंघल ने बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहा कि निर्वाचन आयोग की तरफ से जो भी दिशा-निर्देश हमें मिल रहे हैं, उसका पालन करवाया जा रहा है. भयमुक्त चुनाव करवाने के लिए बिहार पुलिस तत्पर है. पुलिस की टीम वैसा वातावरण बना रही है, ताकि भयमुक्त चुनाव करवाया जा सके. पुलिस का आकलन कर निर्वाचन आयोग को भेजा गया है, अब आयोग को तय करना है कि कितनी फोर्स बाहर से बुलाने की जरूरत होगी.
![Bihar DGP SK Singhal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-01-bihar-dgp-sksinghal-exclusive-121-7209154_26092020112943_2609f_00464_986.jpg)
'बिहार पुलिस की मोबिलाइजेशन स्ट्रॉग'
डीजीपी एसके सिंघल ने आश्वस्त करते हुए कहा कि बिहार पुलिस की मोबिलाइजेशन काफी स्ट्रॉग है. हम इस बात की सिक्योरिटी देते हैं कि बीते कुछ दिनों में जो चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए हैं, ठीक उसी तरह इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव भी शांतिपूर्ण ढंग से ही संपन्न होंगे. पुलिस मुख्यालय ने इसकी तैयारी कर रखी है. इसमें कही से कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
'कोरोना काल में चुनाव कराने को तैयार'
डीजीपी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण जरूर है, पर हमारी पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. कोरोना काल के दौरान चुनाव के लिए प्रशासनिक तंत्र काफी मजबूत हैं. इसलिए चुनाव की व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जेल में या बाहर रह रहे आपराधिक तत्वों के लोगों पर खास नजर रखी जा रही है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी लिस्ट भी तैयार की गई है.
सभी विषयों की समीक्षा जारी
हाल के दिनों में लगातार बढ़ रहे अपराध और चोरी की वारदातों पर डीजीपी ने कहा कि महज 2 दिन पहले ही पदभार संभाला है. सभी विषयों की समीक्षा जारी है. मुझे कुछ वक्त दीजिए स्थिति सम्मानजनक हो जाएगी.