पटना: छठ पर्व 2021 (Chhath Festival 2021) में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी अधिकारियों और पदाधिकारियों को पटना प्रमंडलीय आयुक्त (Patna Divisional Commissioner) के साथ-साथ पटना जिला अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने सभी को छठ पर्व के दौरान छठ व्रतियों को बेहतर सेवा और सुविधा प्रदान करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत संवाददाता नीरज त्रिपाठी को भी पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने छठ पर्व के दौरान बेहतर कवरेज करने को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें- लालू यादव का ऐलान- 'जातीय जनगणना को लेकर करेंगे आंदोलन.. जो खिलाफ होगा, हवा में उड़ जाएगा'
दरअसल कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 में गंगा घाटों पर छठ पर्व करने की अनुमति पटना जिला प्रशासन की ओर से नहीं दी गई थी और वर्ष 2021 के दौरान घाटों का निर्माण एक चुनौती बन गया था. इस सम्मान समारोह के दौरान पटना प्रमंडलीय आयुक्त, पटना जिलाधिकारी ने पटना नगर निगम के कर्मियों को गंगा घाटों के बेहतर निर्माण करने को लेकर जमकर सराहना की. पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने बिजली विभाग नगर निगम, पटना और कई जिले के पुलिस के कई वरीय पदाधिकारियों के साथ चार अधिकारियों और कई विभाग के कर्मचारी और अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- जिस 'वंदे मातरम्' की गूंज से अंग्रेजों में मची रहती थी खलबली, उस राष्ट्रगीत पर बिहार में सियासत क्यों?
गौरतलब है कि वर्ष 2021 के छठ पर्व के दौरान ईटीवी भारत में भी छठ पर्व को लेकर बेहतरीन कवरेज किया था और इसको लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता नीरज त्रिपाठी को भी पटना प्रमंडलीय आयुक्त और पटना जिला अधिकारी के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. साफ तौर से पूरे सम्मान समारोह के दौरान पटना प्रमंडलीय आयुक्त और पटना जिलाधिकारी ने आने वाले वर्षों में छठ पर्व के दौरान व्रतियों को और बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों, पदाधिकारियों के साथ-साथ मीडिया कर्मियों का उत्साहवर्धन किया.
ये भी पढ़ें- TSR जवान को नहीं मिली छुट्टी तो अंधाधुंध फायरिंग कर दो अधिकारियों को उतारा मौत के घाट
ये भी पढ़ें- मासूम से दुष्कर्म पर बोले BJP सांसद- आरोपी की हो गिरफ्तारी, ऐसे लोग समाज के लिए घातक
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP