ETV Bharat / city

औरंगाबाद के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार निकला धनकुबेर, निकला करोड़ों की संपत्ति का मालिक - etv bharat

अवैध बालू खनन (Illegal Sand Mining) मामले में बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने छापेमारी की है. ईओयू ने औरंगाबाद के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार के कई ठिकानों पर छापा (EOU Raids against Anoop Kumar) मारा है. इस कार्रवाई में उनकी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है, जो कि वैध आय से 55 प्रतिशत अधिक है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

औरंगाबाद के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार
औरंगाबाद के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 8:43 PM IST

पटना: आय से अधिक संपत्ति मामला में आर्थिक अपराध इकाई ने एक बार फिर छापेमार कार्रवाई की है. औरंगाबाद के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार (Aurangabad former SDPO Anoop Kumar) के ठिकानों पर चल रही छापेमारी के दौरान ईओयू को कुल आय से 55 प्रतिशत अधिक संपत्ति का पता चला है.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, कैश गिनते-गिनते अधिकारी हुए परेशान

आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी में अनूप कुमार के ठिकानों से अब तक कुल 1,53,31,452 रुपए की संपत्ति का पता चला है. ईओयू को अनूप कुमार द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 85,77,414 रुपए अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के सबूत मिले हैं. हालांकि, इनके ठिकानों से नगद और ज्वेलरी बरामद नहीं हुई है.

बता दें कि तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1989 बैच के सीधे नियुक्ति पुलिस अवर निरीक्षक हैं. अनूप कुमार राज्य के विभिन्न थाना अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक और प्रोन्नति के पश्चात पुलिस उप अधीक्षक के पद पर कार्य कर चुके हैं. इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्ट तरीके से ज्ञात आय से काफी अधिक धन बटोरा है. उन्होंने खुद के नाम पर पटना में फ्लैट, पत्नी के नाम पर रांची में एक फ्लैट और पटना में 75 लाख कीमत का आवासीय भूखंड खरीदा है.

ये भी पढ़ें- धनकुबेर अधिकारी के 5 ठिकानों पर एक साथ RAID, नोट गिनते-गिनते थकी निगरानी की टीम

इसके अलावा अनूप कुमार ने विभिन्न बैंक और वित्तीय संस्थानों में भी काफी राशि का निवेश किया है. इनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित काली कमाई को अपने परिजनों के जरिए बैंक खातों में जमा करवाकर उसे वैध बनाने का प्रयास किया है.

निगरानी विभाग की कोर्ट के द्वारा जारी सर्च वारंट के जरिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में ईओयू ने विशेष टीम का गठन किया. आर्थिक अपराध इकाई ने पटना के भूतनाथ रोड स्थित मकान, गया और रांची स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया है. तलाशी में कई बैंक खातों की पासबुक और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिसके संबंध में आगे विश्लेषण करते हुए जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना में धनकुबेर इंजीनियर के घर विजिलेंस का छापा, 1.43 करोड़ रुपए मिले कैश

दरअसल, बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण और गैर कानूनी व्यापार के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में औरंगाबाद सदर के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार की गैरकानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका प्रकाश में आई. जिसके बाद उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: आय से अधिक संपत्ति मामला में आर्थिक अपराध इकाई ने एक बार फिर छापेमार कार्रवाई की है. औरंगाबाद के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार (Aurangabad former SDPO Anoop Kumar) के ठिकानों पर चल रही छापेमारी के दौरान ईओयू को कुल आय से 55 प्रतिशत अधिक संपत्ति का पता चला है.

ये भी पढ़ें- हाजीपुर के लेबर ऑफिसर के कई ठिकानों पर निगरानी का छापा, कैश गिनते-गिनते अधिकारी हुए परेशान

आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी में अनूप कुमार के ठिकानों से अब तक कुल 1,53,31,452 रुपए की संपत्ति का पता चला है. ईओयू को अनूप कुमार द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 85,77,414 रुपए अधिक संपत्ति अर्जित किए जाने के सबूत मिले हैं. हालांकि, इनके ठिकानों से नगद और ज्वेलरी बरामद नहीं हुई है.

बता दें कि तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1989 बैच के सीधे नियुक्ति पुलिस अवर निरीक्षक हैं. अनूप कुमार राज्य के विभिन्न थाना अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक और प्रोन्नति के पश्चात पुलिस उप अधीक्षक के पद पर कार्य कर चुके हैं. इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्ट तरीके से ज्ञात आय से काफी अधिक धन बटोरा है. उन्होंने खुद के नाम पर पटना में फ्लैट, पत्नी के नाम पर रांची में एक फ्लैट और पटना में 75 लाख कीमत का आवासीय भूखंड खरीदा है.

ये भी पढ़ें- धनकुबेर अधिकारी के 5 ठिकानों पर एक साथ RAID, नोट गिनते-गिनते थकी निगरानी की टीम

इसके अलावा अनूप कुमार ने विभिन्न बैंक और वित्तीय संस्थानों में भी काफी राशि का निवेश किया है. इनके द्वारा अवैध रूप से अर्जित काली कमाई को अपने परिजनों के जरिए बैंक खातों में जमा करवाकर उसे वैध बनाने का प्रयास किया है.

निगरानी विभाग की कोर्ट के द्वारा जारी सर्च वारंट के जरिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में ईओयू ने विशेष टीम का गठन किया. आर्थिक अपराध इकाई ने पटना के भूतनाथ रोड स्थित मकान, गया और रांची स्थित आवास पर तलाशी अभियान चलाया है. तलाशी में कई बैंक खातों की पासबुक और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिसके संबंध में आगे विश्लेषण करते हुए जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- पटना में धनकुबेर इंजीनियर के घर विजिलेंस का छापा, 1.43 करोड़ रुपए मिले कैश

दरअसल, बालू के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण और गैर कानूनी व्यापार के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में औरंगाबाद सदर के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार की गैरकानूनी धंधे में संदिग्ध भूमिका प्रकाश में आई. जिसके बाद उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.