पटनाः राजधानी पटना को जोड़ने वाली पटना-गया-डोभी फोरलेन (Patna Gaya Dobhi 4 lane) का निर्माण के लिए जिला प्रशासन की ओर से मसौढ़ी के नदौल में 62 अतिक्रमित घरों को बुलडोजर से तोड़कर हटा दिया (Encroachment removal campaign in Patna) गया. इसी के साथ एनएच निर्माण में आ रही बाधा दूर हो गई. अतिक्रमण हटाने का अभियान मसौढ़ी एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा (Masaudhi SDM Anil Kumar Sinha) के नेतृत्व में चलाया गया. मसौढ़ी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एनएचएआई के पदाधिकारी, पुलिस के वरीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद थे.
पढ़ें- पटना: राजीव नगर में चले बुलडोजर, 2000 पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में 70 मकान जमींदोज
"पटना-गया-डोभी फोर लेन का निर्माण कार्य चल रहा है. मसौढ़ी के नदौल में सड़क निर्माण के लिए कुछ लोगों के जमीन का अधिग्रहण किया गया था, जिसके लिए सरकार की ओर से उन लोगों को मुआवजा भी दे दिया गया है. वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने सरकारी जमीन का कब्जा जमा करके रखा था. सबों को कई बार नोटिस दिया जा चुका था, इसके बाद भी ये लोग जमीन को अतिक्रमण मुक्त नहीं कर रहे थे. अंत में आज प्रशासन ने 62 अतिक्रमित मकानों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर हटा दिया है." -अनिल कुमार सिन्हा, एसडीएम, मसौढ़ी
23 मार्च तक फोर लेन का काम पूरा करने का लक्ष्यः एनएचएआई के इंजीनियरों ने बताया कि 23 मार्च 2023 को पटना गया डोभी फोरलेन का काम को पूरा करने का लक्ष्य है. इसमें कई जगहों पर अतिक्रमण बड़ी समस्या बन रही थी. जिला पुलिस और प्रशासन की मदद से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों का विरोध भी सहना पड़ा. अतिक्रण हट जाने से सड़क निर्माण में तेजी आयेगी.
पढ़ें- पटना के राजीव नगर में चलेगा 'बुलडोजर' या नहीं? पटना हाई कोर्ट में सुनवाई आज