ETV Bharat / city

पटना में 2 मंजिले भवन को प्रशासन ने किया ध्वस्त, लोगों ने किया हंगामा - पटना में सरकारी जमीन

पटना में सरकारी जमीन (Government land in patna) पर बने 2 मंजिले भवन पर बुलडोजर चलाकर प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया. इस दौरान पीड़ित परिवारों ने जमकर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर..

अतिक्रमण हटाने
अतिक्रमण हटाने
author img

By

Published : May 25, 2022, 10:56 PM IST

पटनासिटीः राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के पल्लवी नगर इलाके में आज सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटा दिया. उस जमीन पर बने दो मंजिला मकान को अनुमंडल प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त (Encroachment on Government Land Removed Patna) कर दिया. वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान पीड़ित परिवार ने पीछे मौजूद लोगों को रास्ता देने के लिए अवैध रूप से घर गिराये जाने का आरोप लगाया.

पढ़ें-बगहा में चला बुलडोजर, पुलिस लाइन से हटा अतिक्रमण, 140 घर तोड़े गये

मौके पर रहा अफरा तफरी का माहौलः हटाये गये मकान से विस्थापित परिवारों के विरोध के कारण मौके पर काफी देर के लिए अफरा-तफरी मची रही. प्रशासन की ओर से लाख मना करने के बाद भी मकान मालिक बाहर नहीं निकले. इसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने सबों को जबरन घर से बाहर निकाल दिया. वहीं मौके पर मौजूद एसडीओ मुकेश रंजन के आदेश पर घर से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया.

न्यायालय में सुनवाई के बीच मकान तोड़ने का आरोपःमौके पर जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लाठी चार्ज भी किया गया. इस दौरान पीड़ित परिवार ने मकान में रह रहे परिवार ने आरोप लगाया कि न्यायालय में जमीन की सुनवाई चल रही है. लेकिन प्रशासन के लोग हमलोगों की बातों को नहीं सुन रहे हैं और जबरन मुझे अपने ही मकान से बाहर निकाल कर बुलडोजर से तोड़ दिया. मौके पर एसडीओ मुकेश रंजन, डीएसपी अमित शरण, सदर सीओ जितेंद्र पांडे और थाना प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद थे.

"सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे लोगों पर ऊपर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. इसी कड़ी में पल्लवी नगर इलाके में गैरमजरूआ जमीन पर अवैध रूप से बने दो मंजिला मकान पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया है." मुकेश रंजन, एसडीओ

पढ़ें-लखीसराय: पोखर के जिर्णोद्धार को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान, 19 घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनासिटीः राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के पल्लवी नगर इलाके में आज सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटा दिया. उस जमीन पर बने दो मंजिला मकान को अनुमंडल प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त (Encroachment on Government Land Removed Patna) कर दिया. वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा. इस दौरान पीड़ित परिवार ने पीछे मौजूद लोगों को रास्ता देने के लिए अवैध रूप से घर गिराये जाने का आरोप लगाया.

पढ़ें-बगहा में चला बुलडोजर, पुलिस लाइन से हटा अतिक्रमण, 140 घर तोड़े गये

मौके पर रहा अफरा तफरी का माहौलः हटाये गये मकान से विस्थापित परिवारों के विरोध के कारण मौके पर काफी देर के लिए अफरा-तफरी मची रही. प्रशासन की ओर से लाख मना करने के बाद भी मकान मालिक बाहर नहीं निकले. इसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने सबों को जबरन घर से बाहर निकाल दिया. वहीं मौके पर मौजूद एसडीओ मुकेश रंजन के आदेश पर घर से बाहर निकालने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया.

न्यायालय में सुनवाई के बीच मकान तोड़ने का आरोपःमौके पर जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लाठी चार्ज भी किया गया. इस दौरान पीड़ित परिवार ने मकान में रह रहे परिवार ने आरोप लगाया कि न्यायालय में जमीन की सुनवाई चल रही है. लेकिन प्रशासन के लोग हमलोगों की बातों को नहीं सुन रहे हैं और जबरन मुझे अपने ही मकान से बाहर निकाल कर बुलडोजर से तोड़ दिया. मौके पर एसडीओ मुकेश रंजन, डीएसपी अमित शरण, सदर सीओ जितेंद्र पांडे और थाना प्रभारी मुख्य रूप से मौजूद थे.

"सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. ऐसे लोगों पर ऊपर कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है. इसी कड़ी में पल्लवी नगर इलाके में गैरमजरूआ जमीन पर अवैध रूप से बने दो मंजिला मकान पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया है." मुकेश रंजन, एसडीओ

पढ़ें-लखीसराय: पोखर के जिर्णोद्धार को लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान, 19 घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.