पटना: डीआरएम ने सहरसा स्टेशन और रेल खंडों का निरीक्षण किया. इसी साल से सहरसा पूर्णिया रेलखंड पर इलेक्ट्रिक ट्रेन चलेगी. विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है. मधेपुरा से पूर्णिया कोर्ट तक 78.03 रूट किलोमीटर में रेल विद्युतीकरण कार्य शुरू हो गया है. मधेपुरा से पूर्णिया कोर्ट तक रेल विद्युतीकरण कार्य लगभग अक्टूबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पटना: 66वीं BPSC पीटी की आंसर की जारी, एक परीक्षा केंद्र पर 14 फरवरी को पुनर्परीक्षा
वहीं, इस रेलखंड पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो जाने के बाद सिग्नल और इंजीनियरिंग तीनों विभागों से जुड़े काम होंगे. उसके लिए भी एजेंसी अपने अनुसार काम कर रही है. काम बरसात के समय काफी प्रभावित हो जाता है. जिसका ख्याल रखते हुए इसके लिए सबसे पहले फाउंडेशन का काम पूरा किया जाएगा. 27 फरवरी को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक निरीक्षण का कार्यक्रम है. महाप्रबंधक सहरसा से निरीक्षण की शुरुआत करते हुए दरभंगा तक जाएंगे.
ये भी पढ़ें- पटना: मसौढ़ी प्रखंड के कृषि पदाधिकारी 4 दिनों से लापता, पुलिस सुराग ढूंढने में असमर्थ
इसके साथ ही डीआरएम ने कहा कि फारबिसगंज तक पहले ट्रैक लिंकिंग का काम पूरा किया जाएगा, उसके बाद विद्युतीकरण कार्य होगा. इसके साथ ही रेलवे के जरिए सहरसा मधेपुरा और पूर्णिया एनएच 107, 106 सड़क से जोड़ा जाएगा. सड़क मार्ग से जुड़ने के बाद सामग्रियों को रेल से मंगाने के लिए कई व्यापारियों को परेशानी नहीं होगी. गुड्स टर्मिनल बनाने के लिए भी जगह देखी जा रही हैं. वहीं, उपयुक्त जगह की अभी तलाश के बाद निर्माण कार्य होगा.