पटना : बिहार में चुनाव की तैयारी का जायजा लेने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अपनी टीम के साथ आज पटना पहुंचेंगे. उनकी टीम में छह अन्य सदस्य शामिल रहेंगे. अरोड़ा आज शाम पटना पहुंचकर पुलिस मुख्यालय के कई अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारी का जायजा लेंगे. बैठक के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास भी मौजूद रहेंगे.
30 सितंबर का कार्यक्रम
- इसके अलावा 30 सितंबर को सुबह 10 से 12 बजे तक राज्य के तमाम अधिकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आयोग की टीम मुलाकात करेगी.
- इसके बाद इंफोर्समेंट एजेंसी के अधिकारियों के साथ आयोग बैठक करेगी.
- इसमें इनकम टैक्स, ईडी और नारकोटिक्स सहित कई विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
- दोपहर के भोजन के बाद 26 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी और एसपी के साथ बैठक होगी.
एक अक्टूबर का कार्यक्रम
- 1 अक्टूबर को आयोग की टीम सुबह गया के लिए रवाना होगी.
- गया में 12 जिलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक करेंगी.
- इसके बाद गया से पटना लौट कर आयोग राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी और कई विभागों के प्रधान सचिव और बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेगी.
- आयोग के द्वारा शाम 5:00 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया जाएगा.
- इसके बाद आयोग की पूरी टीम दिल्ली लौट जाएगी.
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा 2020 की तैयारी का जायजा लेने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा पहली बार बिहार आ रहे हैं. तकरीबन 3 हफ्ते पहले आयोग की 2 सदस्य टीम बिहार दौरा कर तैयारियों का जायजा लेकर लौट चुकी थी. चुनाव की घोषणा के बाद आयोग का यह पहला दौरा होगा.
चुनाव आयोग की टीम में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के अलावा सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर सुधीर जैन, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर चंद्र भूषण कुमार, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर आशीष कुंद्रा, एडीशनल डायरेक्टर जनरल ( पीआईबी) शेफाली बी शर्मा, डायरेक्टर ( स्वीप ) शरद चंद्र और डायरेक्टर ( एक्सपेंडीचर ) पंकज श्रीवास्तव शामिल हैं.