पटना: कोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. राज्य में तकरीबन 1 लाख 6 हजार बूथ बनाए गए हैं. चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि सभी बूथों पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाये. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर आधा लीटर हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध होंगे जो हर मतदाताओं की सुरक्षा के लिए रहेंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (BMSCIL) को 11.41 लाख लीटर हैंड सेनीटाइजर खरीदने का ऑर्डर दे दिया है. इसके अलावा चुनाव कार्य में लगे मतदान कर्मी व सुरक्षा बलों के के लिए प्रति व्यक्ति 100 मिलीग्राम सेंटर की व्यवस्था की जायेगी.
विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों मतदाताओं और सुरक्षा बलों को संक्रमण से बचाने की व्यापक तैयारी चुनाव आयोग की ओर से की जा रही है. इसके लिए आयोग ने स्वास्थ्य विभाग को व्यवस्था का आदेश दिया है. राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए सैनिटाइजर के साथ-साथ 3 प्लाई मस्क की व्यवस्था का आदेश दिया गया है. चुनावी कार्य में तैनात कर्मियों और सुरक्षाबलों के लिए 3 प्लाई मस्क तकरीबन 50 लाख की व्यवस्था की जायेगी. बिना मास्क के किसी को भी मतदान केंद्र में प्रवेश वर्जित रहेगा.
आयोग नजर आ रहा मुस्तैद
निर्वाचन विभाग निर्णय लिया है कि मतदाताओं को सैनिटाइजर और ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएंगे. लेकिन मास्क उन्हें खुद ही पहन कर आना होगा. हालांकि आयोग की ओर से व्यवस्था की गई है कि जीविका समूह के सदस्य हर मतदान केंद्र के बाहर मास्क की बिक्री कर सकते हैं. :राज्य के 7 करोड़ 33 लाख मतदाताओं और मतदान कर्मियों के लिए 1-1 हैंड ग्लब्स की व्यवस्था करने का भी आदेश दिया गया है. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग डिवाइस की भी व्यवस्था की जाएगी.