पटना: विधानसभा की 2 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग से ठीक पहले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरे. प्रचार में जाने से पहले उन्होंने यह बयान देकर सनसनी फैला दी कि उनकी बात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से हुई है. इधर, कांग्रेस नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खंडन किया लेकिन लालू प्रसाद यादव तो अपना काम कर चुके थे. तो क्या लालू प्रसाद यादव का यह मास्टर स्ट्रोक राजद के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि वे पहले भी चुनाव के वक्त अपने बयानों से प्रभाव डालते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'भकचोंधर' कहने से दलित नाराज.. RJD से अब दोबारा गठबंधन नहीं, उपचुनाव बाद राजद-BJP का होगा एलायंस'
पिछले कुछ वर्षों में चाहे आरक्षण का मुद्दा उठाकर चुनाव में फायदा लेने की बात हो या किसी अन्य मौके पर बयान देकर सनसनी फैलाने की, लालू यादव इसके मास्टर रहे हैं. इस बार फिर उन्होंने एक मास्टर स्ट्रोक खेला. वोटिंग से ठीक 3 दिन पहले यह कहकर सनसनी फैला दी कि उनकी सोनिया गांधी से बात हुई है. कांग्रेस एक तरफ राजद पर हमले बोल रही थी दूसरी तरफ लालू प्रसाद यादव उसके साथ संबंध सामान्य होने का दावा कर रहे थे. हालांकि इसके पीछे एक बड़ी वजह यह भी थी कि कांग्रेस नेता भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) को लेकर उन्होंने जो बयान दिया था, उसकी भरपाई भी करनी थी. इसी बहाने उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सकते में डाल दिया. इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और यह सफाई दी कि सोनिया गांधी से लालू यादव की बात ही नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: ...तो क्या राष्ट्रीय राजनीति में लालू प्रसाद यादव कांग्रेस पार्टी की मजबूरी हैं !
कांग्रेस नेता राजेश राठौर कहते हैं इस बारे में कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरणदास स्पष्ट कर चुके हैं. हम अब भी अपने बयान पर कायम हैं. इधर, भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि लालू यादव अब अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए किसी भी हद तक उतरने को तैयार हो गए हैं. इसीलिए सफेद झूठ बोल रहे हैं. लेकिन अब झूठ से कोई फायदा नहीं होने वाला.
इस पूरे मामले पर राजद नेता पलटवार कर रहे हैं. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि अगर किसी को लालू यादव की बात पर संदेह है तो सोनिया गांधी या उनके किसी नजदीकी व्यक्ति से बात करनी चाहिए. उनके ट्वीट का इंतजार करना चाहिए कि अगर लालू यादव और सोनिया गांधी की बात नहीं हुई है तो वे इसका खंडन करें.
इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार और बिहार की राजनीति को नजदीक से देखने वाले रवि उपाध्याय कहते हैं कि लालू यादव राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं. वे अक्सर ऐसी चाल चल जाते हैं जो दूसरा सोच भी नहीं सकता. रवि उपाध्याय ने कहा कि चुनाव से पहले लालू यादव का यह बयान कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों को कंफ्यूज करने वाला है. हालांकि वे अपने बयान की भरपाई कर रहे थे जो उन्होंने भक्त चरण दास को लेकर दिया था लेकिन इससे कांग्रेस समर्थकों उन्होंने राजद की तरफ मोड़ दिया है. रवि उपाध्याय ने कहा कि चुनाव में लालू यादव ने अपना काम तो कर ही दिया है. अब नतीजे बताएंगे कि उनका यह मास्टर स्ट्रोक कितना सफल रहा.
ये भी पढ़ें: भकचोन्हर से सांड तक... लालू के वो 3 बयान जिसने बिहार में मचा दिया सियासी बवाल