पटना/नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है. आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद एडी सिंह (AD Singh) को गिरफ्तार कर लिया गया है. एडी सिंह की गिरफ्तारी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने की है. ईडी सूत्रों के मुताबिक फर्टिलाइजर घोटाला मामले में ये गिरफ्तारी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः रोहिणी की CM नीतीश को नसीहत: 'अंतरात्मा को जगाकर छोड़ दीजिए कुर्सी', सुमो को बताया बरसाती मेंढक
फर्टिलाइजर घोटाला मामले में हुई गिरफ्तारी
बताया जाता है कि ईडी की टीम ने बिहार से राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को फर्टिलाइजर घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके से हुई है. फिलहाल इस मामले में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.
बता दें कि फर्टिलाइजर घोटाले (Fertilizer Scam) को लेकर सीबीआई (CBI) ने कुछ दिन पहले ही केस दर्ज किया था. सीबीआई के इसी केस को ही आधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ये कार्रवाई की गई है. सूत्रों की मानें तो सांसद अमरेन्द्र धारी सिंह का ईडी की तरफ से मेडिकल टेस्ट भी करवाया जा रहा है.
कौन हैं अमरेंद्रधारी सिंह?
बिहार की राजनीति में अमरेंद्र सिंह धारी एक बड़ा नाम हैं और अब उनकी गिरफ्तारी से आरजेडी में हलचल बढ़ गई है. वे कांग्रेस नेता अहमद पटेल और लालू यादव के काफी करीबी माने जाते हैं. तीन दशक से कारोबार जगत से जुड़े अमरेंद्रधारी सिंह (एडी सिंह) अब राजनेता हैं. आरजेडी के राज्यसभा सदस्य हैं. एडी सिंह सवर्ण (भूमिहार) जाति से आते हैं. बड़े कारोबारी हैं. वह ग्रामीण पटना के दुल्हन बाजार के एनखां गांव के रहने वाले हैं. अमरेंद्र धारी सिंह का पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी इलाके में बंगला भी है.
इसे भी पढ़ेंः जानिए कौन हैं अमरेंद्र धारी सिंह, जिनको RJD ने दिया राज्यसभा का टिकट
सामाजिक कार्यों में भी रहें हैं सक्रिय
बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद जो छात्रों को आईआईटी में दाखिले की कोचिंग कराने के लिए सुपर 30 चलाते हैं, उसको भी पिछले कई सालों से अमरेंद्र धारी सिंह अपने फाउंडेशन के जरिए फाइनेंस करते आ रहे हैं.