पटना/नई दिल्ली: चुनाव आयोग 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा कर रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा प्रेस कॉफ्रेंस कर चुनावी तैयारियों की जानकारी दे रहे हैं.
LIVE UPDATE:
- सभी पोलिंग स्टेशन पर वीवीपीएटी की व्यवस्था होगीः EC
- देश भर में 10 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे- सुनील अरोड़ा
- EC: हर मतदान केंद्र पर स्थापित किए जाएंगे वोटर असिस्टेंट बूथ
- EC: EVM पर उम्मीदवारों की तस्वीर होगी
- नाम चेक करने के लिए 1950 नंबर- चुनाव आयोग
- चुनाव में कुल 90 करोड़ वोटर- EC
- लगभग डेढ़ करोड़ 18 से 19 साल के वोटर- चुनाव आयोग
- परीक्षा और त्योहारों का रखा ख्याल- EC
- चुनावी खर्चे पर विशेष निगरानी- चुनाव आयोग
- निष्पक्ष चुनाव हमारी जिम्मेदारी- सुनील अरोड़ा
- हमने सभी विभागों के साथ बैठक की- EC
- चुनावी तैयारियों की दे रहे हैं जानकारी
- मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा कर रहे हैं प्रेस कॉफ्रेंस
- 2019 में 9 चरणों में हुआ था चुनाव
- थोड़ी देर में चुनाव आयोग करेगा तारीखों का ऐलान
- चुनाव आयोग की टीम पहुंची विज्ञान भवन
- सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
- प्रेस कॉफ्रेंस की तैयारियां पूरी
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव बिहार में 6 चरणों में संपन्न हुए थे. 16वीं लोकसभा के लिए यहां 10, 17, 24 और 30 अप्रैल तथा 7 और 12 मई को मतदान हुए थे.
चुनाव में छाए रहेंगे ये मुद्दे:
किसान आंदोलन
किसानों को लेकर पिछले लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने कई वादे किए थे. विपक्ष किसानों की समस्याओं को उठा सकती है. वहीं, बीजेपी अंतरिम बजट में किसानों को सालाना 6 हजार देने की बातों को दोहरा सकती है.
मंदिर निर्माण
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण बीजेपी के साथ हमेशा रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी दावा करती रही है कि उनकी पार्टी राम मंदिर बनाने के समर्थन में है. लेकिन, मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसको लेकर भी विपक्ष हमलावर हो सकती है. चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी की ओर से मंदिर निर्माण की बात पर ही कांग्रेस निशाना साध सकती है.
राफेल दस्तावेज चोरी
राफेल को लेकर विपक्ष सड़क से सदन तक हंगामा करती रही है. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी ये मुद्दा विपक्ष जोर-शोर से उठाएगा. खासकर दस्तावेज चोरी को लेकर भी कांग्रेस जनता के बीच जा सकती है.
एयर स्ट्राइक पर रैलियां
2019 लोकसभा चुनाव में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का मुद्दा भी छाया रह सकता है. उरी और पठानकोट हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था. वहीं, पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया गया. बीजेपी इस मुद्दे को चुनाव में ला सकती है. जनता के बीच पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कर सकती है.