ETV Bharat / city

पटना में अब खुला दुबई रिटर्न चायवाला Shop, यहां चाय पीने के बाद कप खा जाते हैं लोग

राजधानी पटना में तरह तरह के चाय दुकान खुल रहा है और उसकी चर्चा भी खूब हो रही है ग्रेजुएट चाय वाली हो या आत्मनिर्भर चाय का दुकान चाय प्रेमियों की भीड़ अच्छी खासी दिख रही है ऐसे में पटना के कृष्णापुरी चिल्ड्रन पार्क के पास दुबई रिटर्न्स चायवाला दुकान भी खुल गया है जहां चाय प्रेमी चाय तो पी ही रहे है साथ में कप भी खा जाते (People eat cup after drinking tea in Patna) हैं.

Dubai Returns Tea Shop
दुबई रिटर्न्स चायवाला
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 7:54 PM IST

पटना: पटना के कृष्णापुरी चिल्ड्रन पार्क के पास खुली दुबई रिटर्न्स चायवाला दुकान (Dubai Returns Chaiwala in Patna) इनदिनों चाय प्रेमियाें के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां लोग चाय पीन के बाद कप भी खा जाते हैं. इसे पढ़कर आप हैरान मत हाेईये. दरअसल यह कप वेफर का होता है. यहां बता दें कि वेफर एक कुरकुरा, मीठा, बहुत पतला, सपाट, हल्का और सूखा बिस्किट होता है. जिसे अक्सर आइसक्रीम को सजाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में एक और 'आत्मनिर्भर चायवाली', मोना पटेल ने खोला Tea Stall

वेफर कप बाहर से मंगायाः दुकान पर चाय पी रहे विकास कुमार ने बताया कि परीक्षा देने पटना आया था. चाय दुकान पर आए और ऐसी चाय पहली बार पी है. कप वेफर का है उसे खा रहे हैं. अच्छा टेस्ट है. चाय दुकानदार की साेच गजब की है. इस दुकान पर चाय पीकर मजा आ गया. वहीं दुबई रिटर्न्स चाय दुकान (Dubai Returns Tea Shop in Patna)चला रहे तारेश श्रीवास्तव का कहना है कि एक महीना पहले दुबई से पटना आया है. वहां नौकरी करता था जो छूट गई. पटना आकर चाय की दुकान खोलने की सोची. उसने बताया कि जब यह ख्याल आया ताे सोचा कि चाय तो सभी बेचते हैं, लेकिन अलग कांसेप्ट से बेची जाए. इसलिए वेफर कप बाहर से मंगाया. वनीला और चॉकलेट फ्लेवर में है.

इसे भी पढ़ेंः लालू के हस्तक्षेप के बाद ग्रेजुएट चायवाली को पटना नगर निगम ने लौटाया जब्त टी स्टॉल, लेकिन..

चाय बेचने का नया कांसेप्टः चाय प्रेमी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. तारेश ने बताया कि चाय की कीमत 20 रुपए है. लोगों को काफी पसंद आ रहा है. तारेस ने बताया कि दुकान से जो आमदनी होती है उसका 20 प्रतिशत हम गरीब बच्चों के बीच बांटते है. शुरू से ही गरीब बच्चों को पढ़ने में मदद करता रहा है. इस दुकान को खुलने के बाद प्रतिदिन किसी ना किसी गरीब बच्चे को कॉपी कलम फ्री में बांटता है. तारेश ने उम्मीद जतायी कि राजधानी वासी को उसका चाय का नया कांसेप्ट बहुत जायदा पसंद आएगा.

पटना: पटना के कृष्णापुरी चिल्ड्रन पार्क के पास खुली दुबई रिटर्न्स चायवाला दुकान (Dubai Returns Chaiwala in Patna) इनदिनों चाय प्रेमियाें के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां लोग चाय पीन के बाद कप भी खा जाते हैं. इसे पढ़कर आप हैरान मत हाेईये. दरअसल यह कप वेफर का होता है. यहां बता दें कि वेफर एक कुरकुरा, मीठा, बहुत पतला, सपाट, हल्का और सूखा बिस्किट होता है. जिसे अक्सर आइसक्रीम को सजाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

इसे भी पढ़ेंः पटना में एक और 'आत्मनिर्भर चायवाली', मोना पटेल ने खोला Tea Stall

वेफर कप बाहर से मंगायाः दुकान पर चाय पी रहे विकास कुमार ने बताया कि परीक्षा देने पटना आया था. चाय दुकान पर आए और ऐसी चाय पहली बार पी है. कप वेफर का है उसे खा रहे हैं. अच्छा टेस्ट है. चाय दुकानदार की साेच गजब की है. इस दुकान पर चाय पीकर मजा आ गया. वहीं दुबई रिटर्न्स चाय दुकान (Dubai Returns Tea Shop in Patna)चला रहे तारेश श्रीवास्तव का कहना है कि एक महीना पहले दुबई से पटना आया है. वहां नौकरी करता था जो छूट गई. पटना आकर चाय की दुकान खोलने की सोची. उसने बताया कि जब यह ख्याल आया ताे सोचा कि चाय तो सभी बेचते हैं, लेकिन अलग कांसेप्ट से बेची जाए. इसलिए वेफर कप बाहर से मंगाया. वनीला और चॉकलेट फ्लेवर में है.

इसे भी पढ़ेंः लालू के हस्तक्षेप के बाद ग्रेजुएट चायवाली को पटना नगर निगम ने लौटाया जब्त टी स्टॉल, लेकिन..

चाय बेचने का नया कांसेप्टः चाय प्रेमी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. तारेश ने बताया कि चाय की कीमत 20 रुपए है. लोगों को काफी पसंद आ रहा है. तारेस ने बताया कि दुकान से जो आमदनी होती है उसका 20 प्रतिशत हम गरीब बच्चों के बीच बांटते है. शुरू से ही गरीब बच्चों को पढ़ने में मदद करता रहा है. इस दुकान को खुलने के बाद प्रतिदिन किसी ना किसी गरीब बच्चे को कॉपी कलम फ्री में बांटता है. तारेश ने उम्मीद जतायी कि राजधानी वासी को उसका चाय का नया कांसेप्ट बहुत जायदा पसंद आएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.