ETV Bharat / city

बिहार में शिक्षा का अलख जगायेंगे 'डीयू रिटर्न्स' - ईटीवी न्यूज

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्र 'डीयू रिटर्न्स' नाम के संगठन के माध्यम से बिहार के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग व मार्गदर्शन देंगे. आज इस संस्था का काफी अहम बैठक होगी. इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिये जायेंगे.

raw
raw
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 9:38 AM IST

पटना: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के पूर्ववर्ती छात्र लेट इंस्पायर बिहार के तर्ज पर डीयू रिटर्न्स के नाम से संस्था संचालित करेंगे और गरीब तबके के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन देंगे. पटना में 13 नवंबर को एक इतिहास बनने जा रहा है. पटना के गोल्फ क्लब में पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के मिलन समारोह का आयोजन होगा. उस समारोह में पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा बिहार के तेजतर्रार आईपीएस विकास वैभव के लेट इंस्पायर बिहार के तर्ज पर डीयू रिटर्न चलाया जाएगा जिससे युवा लाभान्वित होंगे.

ये भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर बोले सुशील मोदी- यही है कांग्रेस की मानसिकता

बता दें कि देश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं का अपने मार्ग से विचलित होना काफी चिंता का विषय बना हुआ है. इसको देखते हुए बिहार के तेज तरार आईपीएस विकास वैभव के द्वारा लेट्स इंस्पायर्ड बिहार चलाकर युवाओं को मार्गदर्शन दिया जा रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से लोग विकास वैभव के साथ जुड़ते जा रहे हैं. उसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्र डीयू रिटर्न नाम की संस्था चलाएंगे. वे बिहार में गरीब तबके और अपने मार्ग से विचलित युवाओं को मार्गदर्शन देंगे. इसके साथ ही गरीब और असहाय लड़कियों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा भी देंगे.

देखें वीडियो

डीयू रिटर्न्स एक दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्रों का संगठन है. इसका मुख्य लक्ष्य लोगों की भलाई है. प्रसिद्ध दिल्ली यूनिवर्सिटी में देश के साथ-साथ विदेशों के भी युवा पढ़ाई करते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र देश-विदेश में हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्वर्ती छात्र एंबीशन लॉ इंस्टीट्यूट के निदेशक आलोक रंजन ने बताया कि देश के कई हिस्सों में यह संस्था लोगों के शिक्षा पर काम कर रही है.

अब बिहार में भी यह कदम रखेगा. बिहार के युवाओं को अच्छे रास्ते पर लाना और शिक्षा के क्षेत्र में बिहार में अलख जगाने का काम करेगा. 13 नवंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्रों का एलुमनी मीट पटना के गोल्फ क्लब में होगा. इस मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. आलोक रंजन ने बताया कि अपने समाज, प्रांत और देश की तरक्की के लिए हम लोग नया रोडमैप तैयार करेंगे जिसमें पूर्ववर्ती छात्रों की अहम भूमिका होगी.

ये भी पढ़ें: आसमान छूते सब्जियों के दाम से लोग परेशान, त्योहार के बाद भी भाव में गिरावट नहीं

पटना: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के पूर्ववर्ती छात्र लेट इंस्पायर बिहार के तर्ज पर डीयू रिटर्न्स के नाम से संस्था संचालित करेंगे और गरीब तबके के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शन देंगे. पटना में 13 नवंबर को एक इतिहास बनने जा रहा है. पटना के गोल्फ क्लब में पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों के मिलन समारोह का आयोजन होगा. उस समारोह में पूर्ववर्ती छात्रों के द्वारा बिहार के तेजतर्रार आईपीएस विकास वैभव के लेट इंस्पायर बिहार के तर्ज पर डीयू रिटर्न चलाया जाएगा जिससे युवा लाभान्वित होंगे.

ये भी पढ़ें: सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर बोले सुशील मोदी- यही है कांग्रेस की मानसिकता

बता दें कि देश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं का अपने मार्ग से विचलित होना काफी चिंता का विषय बना हुआ है. इसको देखते हुए बिहार के तेज तरार आईपीएस विकास वैभव के द्वारा लेट्स इंस्पायर्ड बिहार चलाकर युवाओं को मार्गदर्शन दिया जा रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से लोग विकास वैभव के साथ जुड़ते जा रहे हैं. उसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्र डीयू रिटर्न नाम की संस्था चलाएंगे. वे बिहार में गरीब तबके और अपने मार्ग से विचलित युवाओं को मार्गदर्शन देंगे. इसके साथ ही गरीब और असहाय लड़कियों को ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा भी देंगे.

देखें वीडियो

डीयू रिटर्न्स एक दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्रों का संगठन है. इसका मुख्य लक्ष्य लोगों की भलाई है. प्रसिद्ध दिल्ली यूनिवर्सिटी में देश के साथ-साथ विदेशों के भी युवा पढ़ाई करते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र देश-विदेश में हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्वर्ती छात्र एंबीशन लॉ इंस्टीट्यूट के निदेशक आलोक रंजन ने बताया कि देश के कई हिस्सों में यह संस्था लोगों के शिक्षा पर काम कर रही है.

अब बिहार में भी यह कदम रखेगा. बिहार के युवाओं को अच्छे रास्ते पर लाना और शिक्षा के क्षेत्र में बिहार में अलख जगाने का काम करेगा. 13 नवंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्रों का एलुमनी मीट पटना के गोल्फ क्लब में होगा. इस मौके पर कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. आलोक रंजन ने बताया कि अपने समाज, प्रांत और देश की तरक्की के लिए हम लोग नया रोडमैप तैयार करेंगे जिसमें पूर्ववर्ती छात्रों की अहम भूमिका होगी.

ये भी पढ़ें: आसमान छूते सब्जियों के दाम से लोग परेशान, त्योहार के बाद भी भाव में गिरावट नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.