ETV Bharat / city

लॉक डाउन पर प्रशासन सख्त, सड़कों पर उतरे खुद DM कुमार रवि - DM कुमार रवि

डीएम कुमार रवि ने जमाखोरों पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जमाखोरों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक टीम बनाई गई है. ये टीम कई जगह घूम-घूम कर यह पता लगाने में जुटी हुई है कि कौन से दुकानदार ज्यादा कीमतों पर सामान बेच रहे हैं.

DM कुमार रवि
DM कुमार रवि
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 1:23 PM IST

पटना: लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशासन लगातार पटना की सड़कों पर अभियान चला रहा है. इस कड़ी में जिलाधिकारी कुमार रवि खुद पटना की सड़कों पर उतर कर घर से बाहर निकलने वाले लोगों को रोकते नजर आए. इसी कड़ी में पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पहुंचे जिलाधिकारी ने घर से बाहर निकले लोगों की जांच खुद की. इसके साथ ही इनकम टैक्स पर मौजूद फल मंडी में मौजूद फल के दुकानदारों से हाथों को सैनिटाइज कर ही ग्राहकों को फल देने की सलाह दी. दरअसल लॉक डाउन को लेकर आम लोग दूसरे दिन भी बेपरवाह दिख रहे हैं. पटना की सड़कों पर लोग आज भी अपने घरों से निकल रहे हैं. हालांकि हर चौक चौराहों पर मौजूद पुलिस घर से बाहर निकले लोगों की जांच कर रही है कि आखिर वो किस वजह से बाहर हैं और उसके बाद ही उन्हें आगे जाने की इजाजत दे रही है.

जमाखोरों को डीएम की चेतावनी
डीएम ने जमाखोरों पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जमाखोरों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक टीम बनाई गई है. ये टीम कई जगह घूम-घूम कर यह पता लगाने में जुटी हुई है कि कौन से दुकानदार ज्यादा कीमतों पर सामान बेच रहे हैं. ऐसे लोगों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पटना के चौक चौराहों पर लगे पुलिस के जवानों को भी जमाखोरों पर नकेल कसने के आदेश जारी किए जा चुके हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विदेशों से आए लोग खुद क्वारेंटाइन में रहे
कुर्जी के इलाके में विदेशियों के छिपे होने वाले मामले पर कुमार रवि ने कहा कि ऐसे इलाकों में पंचायत के मुखिया, सरपंच, आशा बहनें लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. उनके जरिए लोगों को संभव जानकारी दी जा रही है. बाहर से आने वाले लोगों को पूरी जांच और चेकिंग के बाद ही उन्हें शहरी और ग्रामीण इलाकों में घुसने इजाजत मिलती है. इसके साथ ही बाहर से आए हुए लोग 14 दिनों तक खुद होम क्वारेंटाइन में रहें और इसके बाद भी अगर किसी को गांव में घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है तो प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह आदेश दिया गया है स्थानीय स्कूल में बाहर से आए हुए लोगों के रहने की व्यवस्था की जाए.

पटना: लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशासन लगातार पटना की सड़कों पर अभियान चला रहा है. इस कड़ी में जिलाधिकारी कुमार रवि खुद पटना की सड़कों पर उतर कर घर से बाहर निकलने वाले लोगों को रोकते नजर आए. इसी कड़ी में पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर पहुंचे जिलाधिकारी ने घर से बाहर निकले लोगों की जांच खुद की. इसके साथ ही इनकम टैक्स पर मौजूद फल मंडी में मौजूद फल के दुकानदारों से हाथों को सैनिटाइज कर ही ग्राहकों को फल देने की सलाह दी. दरअसल लॉक डाउन को लेकर आम लोग दूसरे दिन भी बेपरवाह दिख रहे हैं. पटना की सड़कों पर लोग आज भी अपने घरों से निकल रहे हैं. हालांकि हर चौक चौराहों पर मौजूद पुलिस घर से बाहर निकले लोगों की जांच कर रही है कि आखिर वो किस वजह से बाहर हैं और उसके बाद ही उन्हें आगे जाने की इजाजत दे रही है.

जमाखोरों को डीएम की चेतावनी
डीएम ने जमाखोरों पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि जमाखोरों पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन की ओर से एक टीम बनाई गई है. ये टीम कई जगह घूम-घूम कर यह पता लगाने में जुटी हुई है कि कौन से दुकानदार ज्यादा कीमतों पर सामान बेच रहे हैं. ऐसे लोगों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पटना के चौक चौराहों पर लगे पुलिस के जवानों को भी जमाखोरों पर नकेल कसने के आदेश जारी किए जा चुके हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

विदेशों से आए लोग खुद क्वारेंटाइन में रहे
कुर्जी के इलाके में विदेशियों के छिपे होने वाले मामले पर कुमार रवि ने कहा कि ऐसे इलाकों में पंचायत के मुखिया, सरपंच, आशा बहनें लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हैं. उनके जरिए लोगों को संभव जानकारी दी जा रही है. बाहर से आने वाले लोगों को पूरी जांच और चेकिंग के बाद ही उन्हें शहरी और ग्रामीण इलाकों में घुसने इजाजत मिलती है. इसके साथ ही बाहर से आए हुए लोग 14 दिनों तक खुद होम क्वारेंटाइन में रहें और इसके बाद भी अगर किसी को गांव में घुसने की इजाजत नहीं दी जा रही है तो प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह आदेश दिया गया है स्थानीय स्कूल में बाहर से आए हुए लोगों के रहने की व्यवस्था की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.