पटना: पीयू हॉस्टल के छात्रों के हंगामे के बाद जिला प्रशासन सख्त हो गया है. डीएम कुमार रवि ने बताया कि पटना विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन की कंडनेशन मीटिंग गुरुवार या शुक्रवार को की जाएगी. इस बैठक में जो भी मामले हैं उन्हें सुलझाने का प्रयास किया जाएगा.
43 छात्रों पर FIR दर्ज
वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया है कि अभी तक इस मामले में कुल 28 छात्रों को जेल भेजा जा चुका है. जबकि 43 छात्रों पर नामजद एफआईआर किया जा चुका है.
-
नालंदा: अब घर बैठे थाने में दर्ज हो सकेगी शिकायत, अपराध ट्रैकिंग प्रक्रिया होगी ऑनलाइन
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/AI7IxaYbUT
">नालंदा: अब घर बैठे थाने में दर्ज हो सकेगी शिकायत, अपराध ट्रैकिंग प्रक्रिया होगी ऑनलाइन
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/AI7IxaYbUTनालंदा: अब घर बैठे थाने में दर्ज हो सकेगी शिकायत, अपराध ट्रैकिंग प्रक्रिया होगी ऑनलाइन
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
https://t.co/AI7IxaYbUT
क्या है मामला
गौरतलब है कि सोमवार और मंगलवार की रात पटना यूनिवर्सिटी हॉस्टल के छात्रों ने स्थानीय लोगों पर जमकर पत्थरबाजी की थी. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चलाई गईं थीं. छात्रों के हंगामे के बाद स्थानीय भी उग्र हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अशोक राजपथ और पटना यूनिवर्सिटी बोर्ड पर जमकर पत्थरबाजी की थी, इस झड़प में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी.