पटना: भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने धारा 370 समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि इस बार सदन के सत्र में केंद्र सरकार ने एक के बाद एक कई कानून लोकसभा और राज्यसभा में बिना व्यापक चर्चा के पारित कराए. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
'USPA कानून- निजी अधिकारों का हनन'
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह यूएपीए कानून में संशोधन किया गया उससे ऐसा लगा कि एक बार फिर से 1919 के रौलट एक्ट को लागू कर दिया गया हो. उन्होंने कहा कि इस कानून के माध्यम से लोगों के निजी अधिकारों का हनन होगा और किसी को भी आतंकवादी बताकर 2 साल के लिए परेशान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो तीन तलाक बिल पारित किया, वह मुस्लिम पुरुषों के खिलाफ अन्याय है. उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ किया था कि तीन तलाक मान्य नहीं तो फिर इस पर कानून बनाने का औचित्य समझ से परे है.
-
तेजस्वी के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार- पहले अपना पता बताएं तब पूछें सवाल https://t.co/03lcWfsafE
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तेजस्वी के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार- पहले अपना पता बताएं तब पूछें सवाल https://t.co/03lcWfsafE
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019तेजस्वी के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार- पहले अपना पता बताएं तब पूछें सवाल https://t.co/03lcWfsafE
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019