पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेज गति से फैल रहा है. पटना में कोरोना विस्फोट (Corona Cases Increased in Patna) हो चुका है. बिहार में पटना कोरोना संक्रमण के मामले में हॉटस्पॉट बना हुआ है. प्रदेश के 12,311 एक्टिव मामले में 7072 मामले पटना में ही हैं. पटना के सभी 75 वार्डों में कोरोना के एक्टिव मामले हैं. बोरिंग रोड, किदवईपुरी, शास्त्री नगर, कृष्णा नगर, कंकड़बाग, लोहानीपुर जैसे इलाके में एक्टिव मामलों की संख्या काफी अधिक है. ऐसे में मामले बढ़ते ही पटना जिला प्रशासन द्वारा धावा दल की सक्रियता बढ़ा दी गई है.
यह भी पढ़ें- कोरोना पॉजिटिविटी रेट में बिहार टॉप 5 राज्यों में शामिल, 24 घंटे में 4526 संक्रमित, दो की मौत
धावा दल पटना के विभिन्न प्रमुख चौक चौराहों पर खड़े होकर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों को रोककर 50 रुपए का फाइन ले रहा है. इसके अलावा जिन गाड़ियों में तय सीमा से ज्यादा सवारी है, उन गाड़ियों के ड्राइवर से जुर्माना वसूला जा रहा है. कई बार गाड़ियों को जब्त भी किया जा रहा है.
रविवार को पटना इनकम टैक्स चौराहा पर भी धावा दल की सक्रियता देखने को मिली. ऑटो और रिक्शा चालक बिना मास्क के थे और कई वाहनों में सवारी बिना मास्क के बैठे थे, उन वाहनों के चालकों से भी जुर्माना वसूला गया. लोगों से मास्क पहनने की अपील की गई. धावा दल अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को जागरूक करता रहा, 'कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन करें. चेहरे पर बिना मास्क पहने सड़क पर ना घूमें, अन्यथा दंड के भागी बनेंगे.'
गले में मास्क लटका कर घूम रहे युवक रोहित का जब चालान काटा गया, तब रोहित ने बताया कि, 'मुझे जीएसटी भवन जाना था. नाक से मास्क कब उतर गया, इसका ध्यान भी नहीं रहा. चेहरे पर हमेशा मास्क लगाएंगे और बेवजह सड़कों पर नहीं घूमेंगे.'
चालान काट रहे दंडाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि, 'विभिन्न चौक-चौराहों पर जाकर 1 घंटे से 2 घंटे समय बिता रहे हैं. रास्तों से गुजर रही वाहनों में मास्क की चेकिंग कर रहे हैं. जो लोग बिना मास्क पहने घूम रहे हैं. उनसे 50 रुपए का जुर्माना वसूला जा रहा है. इसके अलावा जो वाहन ओवरलोडेड जा रही हैं, उन्हें पकड़कर चालान किया जा रहा है. धावा दल की सक्रियता बढ़ने से लोगों में जागरुकता भी बढ़ी है. अब सड़क पर काफी संख्या में लोग चेहरे पर मास्क लगाकर घूम रहे हैं. इसके अलावा गाड़ियों में अब ओवरलोडिंग भी नहीं हो रही है.'
ये भी पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर कोरोना विस्फोट: निजी विमान कंपनी के 8 कर्मचारी और 4 यात्री मिले पॉजिटिव, मचा हड़कंप
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP