ETV Bharat / city

पटना के गांधी मैदान थाना पहुंचे DGP संजीव कुमार सिंघल, बैठक के बाद थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड - DGP Sanjeev Kumar Singhal

राज्य में बेकाबू होते अपराध के बाद बिहार पुलिस के मुखिया शुक्रवार को गांधी मैदान थाना पहुंचे. इस दौरान इलाके में अपराध की स्थिति की समीक्षा की. डीजीपी संजीव कुमार सिंघल (DGP Sanjeev Kumar Singhal) के साथ एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी सीआईडी जितेंद्र कुमार सहित कई अधिकारी थे.

डीजीपी संजीव कुमार सिंघल
डीजीपी संजीव कुमार सिंघल
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 10:39 PM IST

पटनाः बिहार में इन दिनों अपराध बढ़ा हुआ है. खासकर राजधानी पटना में लगातार हत्याओं के बाद बिहार में पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ शुक्रवार शाम खुद राजधानी के गांधी मैदान थाना पहुंचे. इस दौरान गांधी मैदान थाना प्रभारी से स्टेशन डायरी की मांग की गई. डायरी में त्रुटि और थाने में अन्य कमियां पाये जाने के बाद डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने गांधी मैदान थाना प्रभारी रंजीत वत्स को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया.

पढ़ें- बिहार के IPS का संपत्ति ब्यौरा: ADG गंगवार के पास नहीं है अपनी कार, CID के ADG पर लाखों का लोन

पुलिसिंग को देखने थाना पहुंचे डीजीपी संजीव कुमार सिंघलः गांधी मैदान थाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस मुख्यालय का आदेश थानों में कितना पालन होता है. थाना की वर्किंग और वहां संसाधनों की स्थिति का जायजा लेने थाना पहुंचे हैं. गांधी मैदान में स्टेशन डायरी में गड़बड़ी के कारण थाना प्रभारी रंजीत वत्स को सस्पेंड कर दिया गया है. आज के निरीक्षण का मकसद था कि थानों में आम जनता के लिए जो सुविधाएं होनी चाहिए, वह है या नहीं उसे देखने के लिए हम लोग यहां पहुंचे थे. डीजीपी ने आगे कहा कि पब्लिक और पुलिसकर्मियों के बीच बढ़ रहे दूरी को कैसे कम किया जा सकता है. अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की हो रही समस्याओं की भी समीक्षा की जा रही है. उसे दूर किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी बारी-बारी से बिहार के हर स्थानों का निरीक्षण करेंगे.

गांधी मैदान थाने में अपराध की समीक्षाः निरीक्षण के दौरान डीजीपी संजीव कुमार सिंघल के साथ एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी सीआईडी जितेंद्र कुमार, टाउन डीएसपी, एसएसपी, सिटी एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे. सभी आला अधिकारी राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना पहुंचे और अधिकारियों के बढ़ते अपराध पर समीक्षा की. डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने गांधी मैदान थाना, ट्रैफिक थाना और उसके आसपास के इलाके का मुआयना किया. बैठक के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिया.

पढ़ें- पटना: घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण, मां ने पुलिस से बरामदगी की लगाई गुहार


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में इन दिनों अपराध बढ़ा हुआ है. खासकर राजधानी पटना में लगातार हत्याओं के बाद बिहार में पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ शुक्रवार शाम खुद राजधानी के गांधी मैदान थाना पहुंचे. इस दौरान गांधी मैदान थाना प्रभारी से स्टेशन डायरी की मांग की गई. डायरी में त्रुटि और थाने में अन्य कमियां पाये जाने के बाद डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने गांधी मैदान थाना प्रभारी रंजीत वत्स को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया.

पढ़ें- बिहार के IPS का संपत्ति ब्यौरा: ADG गंगवार के पास नहीं है अपनी कार, CID के ADG पर लाखों का लोन

पुलिसिंग को देखने थाना पहुंचे डीजीपी संजीव कुमार सिंघलः गांधी मैदान थाना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस मुख्यालय का आदेश थानों में कितना पालन होता है. थाना की वर्किंग और वहां संसाधनों की स्थिति का जायजा लेने थाना पहुंचे हैं. गांधी मैदान में स्टेशन डायरी में गड़बड़ी के कारण थाना प्रभारी रंजीत वत्स को सस्पेंड कर दिया गया है. आज के निरीक्षण का मकसद था कि थानों में आम जनता के लिए जो सुविधाएं होनी चाहिए, वह है या नहीं उसे देखने के लिए हम लोग यहां पहुंचे थे. डीजीपी ने आगे कहा कि पब्लिक और पुलिसकर्मियों के बीच बढ़ रहे दूरी को कैसे कम किया जा सकता है. अधीनस्थ पुलिसकर्मियों की हो रही समस्याओं की भी समीक्षा की जा रही है. उसे दूर किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारी बारी-बारी से बिहार के हर स्थानों का निरीक्षण करेंगे.

गांधी मैदान थाने में अपराध की समीक्षाः निरीक्षण के दौरान डीजीपी संजीव कुमार सिंघल के साथ एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी सीआईडी जितेंद्र कुमार, टाउन डीएसपी, एसएसपी, सिटी एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे. सभी आला अधिकारी राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना पहुंचे और अधिकारियों के बढ़ते अपराध पर समीक्षा की. डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने गांधी मैदान थाना, ट्रैफिक थाना और उसके आसपास के इलाके का मुआयना किया. बैठक के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिया.

पढ़ें- पटना: घर के बाहर खेल रहे बच्चे का अपहरण, मां ने पुलिस से बरामदगी की लगाई गुहार


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.