ETV Bharat / city

हमें आशंका है कि BMC हमारे SP के साथ कुछ भी कर सकती है- DGP - आईपीएस विनय तिवारी

सुशांत मामले की जांच करने मुंबई गए आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटीन करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उन्हें आजाद करने का बिहार पुलिस का अनुरोध बीएमसी ने ठुकरा दिया है. इस मामले में अब बिहार के डीजीपी गुप्तेशवर पांडे ने सनसनीखेज बयान दिया है. पढ़े पूरी खबर..

DGP gupteshwar pandey
DGP gupteshwar pandey
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 2:04 PM IST

Updated : Aug 5, 2020, 2:11 PM IST

पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार और महाराष्ट्र के बीच ठन गई है. दोनों राज्यों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. डीजीपी गुप्तेशवर पांडे ने मामले पर ट्वीट किया साथ ही चौंकाने वाला बयान दिया है.

डीजीपी का ट्वीट
ट्वीट में डीजीपी ने लिखा है कि आईजी ने बीएमसी के चीफ़ को पत्र लिखकर आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटीन करने का विरोध करते हुए उनको मुक्त करने का अनुरोध किया था, जिसको ठुकरा दिया गया है. बीएमसी ने पत्र का जबाब भी पटना पुलिस को भेज दिया है. यानि हमारे एसपी विनय तिवारी अब 14 दिन तक वहीं क़ैद रहेंगे. बीएमसी का यह फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण!

  • पटना IG ने BMC के चीफ़ को पत्र लिखकर IPSविनय तिवारी को कोरंटिन करने का विरोध करते हुए उनको मुक्त करने का अनुरोध किया था जिसको ठुकरा दिया गया है.BMC ने पत्र का जबाब भी पटना पुलिस को भेज दिया है.यानि हमारे SP विनय तिवारी अब 14 दिन तक वहीं क़ैद रहेंगे.BMCका यह फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण! pic.twitter.com/ZHLfeZMGoo

    — IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'हमारे एसपी के साथ कुछ भी कर सकती है बीएमसी'
इसके अलावा डीजीपी ने सनसनीखेज बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें आशंका है कि बीएमसी हमारे एसपी के साथ कुछ भी कर सकती है. हमने अनुरोध किया बीएमसी से लेकिन हमारे अनुरोध को नहीं माना गया. बिहार पुलिस बीएमसी के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट जाएगी.

पटना: सुशांत सिंह राजपूत मामले में बिहार और महाराष्ट्र के बीच ठन गई है. दोनों राज्यों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. डीजीपी गुप्तेशवर पांडे ने मामले पर ट्वीट किया साथ ही चौंकाने वाला बयान दिया है.

डीजीपी का ट्वीट
ट्वीट में डीजीपी ने लिखा है कि आईजी ने बीएमसी के चीफ़ को पत्र लिखकर आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटीन करने का विरोध करते हुए उनको मुक्त करने का अनुरोध किया था, जिसको ठुकरा दिया गया है. बीएमसी ने पत्र का जबाब भी पटना पुलिस को भेज दिया है. यानि हमारे एसपी विनय तिवारी अब 14 दिन तक वहीं क़ैद रहेंगे. बीएमसी का यह फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण!

  • पटना IG ने BMC के चीफ़ को पत्र लिखकर IPSविनय तिवारी को कोरंटिन करने का विरोध करते हुए उनको मुक्त करने का अनुरोध किया था जिसको ठुकरा दिया गया है.BMC ने पत्र का जबाब भी पटना पुलिस को भेज दिया है.यानि हमारे SP विनय तिवारी अब 14 दिन तक वहीं क़ैद रहेंगे.BMCका यह फ़ैसला दुर्भाग्यपूर्ण! pic.twitter.com/ZHLfeZMGoo

    — IPS Gupteshwar Pandey (@ips_gupteshwar) August 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'हमारे एसपी के साथ कुछ भी कर सकती है बीएमसी'
इसके अलावा डीजीपी ने सनसनीखेज बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें आशंका है कि बीएमसी हमारे एसपी के साथ कुछ भी कर सकती है. हमने अनुरोध किया बीएमसी से लेकिन हमारे अनुरोध को नहीं माना गया. बिहार पुलिस बीएमसी के इस निर्णय के खिलाफ कोर्ट जाएगी.

Last Updated : Aug 5, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.