देवघर/पटना: आज सावन की पहली सोमवारी है. इस बार श्रावण मास में पांच सोमवार पड़ना एक शुभ संकेत माना जा रहा है. पवित्र महीने की शुरुआत ही सोमवार से हो रही है. जानकारों के अनुसार, सोमवार चंद्रमा का दिन होता है और भगवान शिव को चंद्रमा बेहद प्रिय है. इसलिए श्रावण मास में सोमवार की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है.
कोरोना वायरस के कारण इस बार मंदिर बंद रहने से श्रद्धालुओं को पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंगों के जलाभिषेक का अवसर नहीं मिल सकेगा. लोग इस बार बाबा का दर्शन ऑनलाइन ही करेंगे. श्रावणी मेला लगाने को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई थी, लेकिन हाइकोर्ट में सुनवाई के बाद जज ने बाबा का ऑनलाइन दर्शन कराने का आदेश दिया है.
ये भी पढे़ं: सावन की पहली सोमवारी विशेष: देखिए किस तरह कहां पर की गयी बाबा भोलेनाथ की पूजा
बता दें कि हर साल बाबाधाम में सावन के महीने में श्रावणी मेला का आयोजन होता रहा है. इस मेले में कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचते थे. काफी संख्या में भक्त बाबा का जलाभिषेक करते थे, लेकिन इस बार श्रावणी मेला के स्थगित होने से भक्तों में मायूसी है. इस बार भक्त बाबा की नगरी नहीं जा पाएंगे.