पटना: आज पूरे देश के साथ ही बिहार में भी रामनवमी (Ram Navami 2022) की धूम है. खासकर पटना के महावीर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. रामनवमी की धूम राजधानी पटना में देखते ही बन रही है. इसी कड़ी में पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर मैं देर रात से हैं भगवान महावीर के दर्शन करने को लेकर श्रद्धालुओं की कतार (devotees Crowd at Mahavir temple Patna) लगी हुई है. रामनवमी के दिन अयोध्या के बाद देश में सबसे अधिक श्रद्धालु पटना के महावीर मंदिर में ही आते हैं. भक्तों के लिए मंदिर का पट भोर दो बजे ही खोल दिया गया है.
ये भी पढ़ें: महावीर मंदिर परिसर में राम जन्मोत्सव पर श्री राम के उद्घोष के बीच होगी पुष्प वर्षा
यहां भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसका जायजा लेने पटना के जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह अहले सुबह पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पहुंचे. महावीर मंदिर पहुंचकर उन्होंने कतार में लगे भक्तों से लेकर मौके पर मौजूद अधिकारियों से व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मंदिर का पाट रात्रि 12 बजे तक, 22 घंटे खुला रहेगा. राम जन्म के समय मध्याह्न 12 बजे महावीर मंदिर के ऊपर तीन ड्रोन पुष्पवृष्टि की व्यवस्था की गयी है. रामनवमी को लेकर पटना सहित पूरे राज्य में जगह-जगह भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. पर्व के दौरान शांति व सद्भाव बना रहे, इसके लिए पुलिस भी सतर्क है.
पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में रामनवमी उत्सव को लेकर देर रात से ही पटना और उसके आसपास के क्षेत्रों से आए भक्तों की कतार लगी हुई है. जय श्री राम के नारों के उद्घोष के साथ एक-एक कर भक्तों कतार में लगकर भगवान महावीर के दर्शन करते नजर आ रहे हैं. देर रात से ही कतार में लगे श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए मंदिर परिसर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रामनवमी को लेकर पटना सज-धजकर तैयार, रंगीन रौशनी.. महावीरी पताका और झालरों से पटा पूरा शहर
महावीर मंदिर परिसर के बाहर सुबह-सुबह पहुंचे पटना के जिलाधिकारी ने बताया है कि भक्तों की कतार रात 2:00 बजे ही मंदिर का गेट खुलते ही मंदिर परिसर में प्रवेश कर गई. भक्तों की भीड़ को देखते हुए देर रात मंदिर में मौजूद पुजारियों की संख्या बढ़ाई गई है. जिलाधिकारी ने बताया की देर रात ही भक्तों की कतार ढाई किलो मीटर तक पहुंच गई थी. भक्तों की भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए मजिस्ट्रेट और डीएसपी रैंक के अधिकारी पूरी तत्परता के साथ अपनी ड्यूटी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रामनवमी को लेकर राजधानी पटना में पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च, लोगों से शांति से पर्व मनाने की अपील