ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशियों के चयन पर बोलीं डिप्टी सीएम- 'केंद्रीय कमेटी को भेजी गयी लिस्ट, घोषणा जल्द' - ईटीवी न्यूज

बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी (Bihar Deputy CM Renu Devi) ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची केंद्रीय कमेटी को भेज दी गयी है. घोषणा जल्द होगी. पार्टी के पटना प्रदेश कार्यालय में बैठक के बाद रेणु देवी ने कहा कि प्रत्याशियों के चयन में पार्टी में सबकी राय ली जाती है. पढ़ें पूरी खबर.

Bihar Deputy CM Renu Devi
Bihar Deputy CM Renu Devi
author img

By

Published : May 25, 2022, 3:12 PM IST

पटना: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकें हो रही हैं. बुधवार को भी एक अहम बैठक हुई जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची केंद्रीय कमेटी को भेज दी गयी है. केंद्रीय कमेटी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा (BJP Rajya Sabha Candidates List) जल्द की जायेगी.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश से दूरी, मिलेगा राज्यसभा टिकट? बोले RCP सिंह- 'फैसला मुख्य्मंत्री को लेना है'

भेजे गये 6 संभावित नाम: उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कभी भी किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा करती है तो उसको लेकर विधिवत बैठक की जाती है. राज्य के जितने भी हमारे नेता, मंत्री, विधायक हैं, सब से राय ली जाती है. इस को लेकर 2 दिनों तक बैठक चली है. आज जो बैठक हुई है, उसमें सब कुछ फाइनल हो गया है. एक सूची हम लोगों ने तैयार कर ली है और उसे केंद्रीय कमेटी को हम लोगों ने भेज दिया है. बहुत जल्द ही राज्यसभा के 2 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भारतीय जनता पार्टी कर देगी. सूत्रों के अनुसार बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति ने 6 नामों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी है. केंद्रीय समिति इन इसमें से दो प्रत्याशियों का चयन कर उनके नामों की घोषणा करेगी.

देखें वीडियो

'नियम ही है कि हम अपनी सूची को केंद्रीय समिति को भेजते हैं. केंद्रीय समिति निर्णय लेती है. जल्द की घोषणा हो जायेगी.'-रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री बिहार

सभी दलों में सस्पेंस: बता दें कि बिहार में अभी भी राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. बीजीपी, आरजेडी, जेडीयू, किसी ने भी अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. जेडीयू में टिकट को लेकर ज्यादा सस्पेंस है. सियासी चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार से मदभेद और राज्यसभा सीट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से उनकी दूरी की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: आज दिल्ली से पटना आएंगे लालू, राज्‍यसभा चुनाव के लिए करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में लगातार बैठकें हो रही हैं. बुधवार को भी एक अहम बैठक हुई जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने बताया कि संभावित प्रत्याशियों के नामों की सूची केंद्रीय कमेटी को भेज दी गयी है. केंद्रीय कमेटी की ओर से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा (BJP Rajya Sabha Candidates List) जल्द की जायेगी.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश से दूरी, मिलेगा राज्यसभा टिकट? बोले RCP सिंह- 'फैसला मुख्य्मंत्री को लेना है'

भेजे गये 6 संभावित नाम: उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कभी भी किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा करती है तो उसको लेकर विधिवत बैठक की जाती है. राज्य के जितने भी हमारे नेता, मंत्री, विधायक हैं, सब से राय ली जाती है. इस को लेकर 2 दिनों तक बैठक चली है. आज जो बैठक हुई है, उसमें सब कुछ फाइनल हो गया है. एक सूची हम लोगों ने तैयार कर ली है और उसे केंद्रीय कमेटी को हम लोगों ने भेज दिया है. बहुत जल्द ही राज्यसभा के 2 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भारतीय जनता पार्टी कर देगी. सूत्रों के अनुसार बीजेपी की प्रदेश चुनाव समिति ने 6 नामों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी है. केंद्रीय समिति इन इसमें से दो प्रत्याशियों का चयन कर उनके नामों की घोषणा करेगी.

देखें वीडियो

'नियम ही है कि हम अपनी सूची को केंद्रीय समिति को भेजते हैं. केंद्रीय समिति निर्णय लेती है. जल्द की घोषणा हो जायेगी.'-रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री बिहार

सभी दलों में सस्पेंस: बता दें कि बिहार में अभी भी राज्यसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है. बीजीपी, आरजेडी, जेडीयू, किसी ने भी अभी तक प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. जेडीयू में टिकट को लेकर ज्यादा सस्पेंस है. सियासी चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. इस बीच केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार से मदभेद और राज्यसभा सीट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से उनकी दूरी की बात को सिरे से खारिज कर दिया है.

ये भी पढ़ें: आज दिल्ली से पटना आएंगे लालू, राज्‍यसभा चुनाव के लिए करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.