ETV Bharat / city

पटना में होली पर बढ़ी नॉनवेज की डिमांड, चिकन और मटन दुकानों पर लोगों की उमड़ी भीड़

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 3:41 PM IST

बिहार में इस बार दो दिन होली मनायी जा रही है. प्रदेश में होली का पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. दो साल कोरोना की वजह से होली का रंग फीका रह गया था, लेकिन इस साल लोग जमकर होली खेल रहे हैं. होली में खाने-पीने का विशेष महत्व होता है जिसको लेकर पटना में नॉनवेज की डिमांड काफी बढ़ (Demand for Non veg On Holi In Patna) गई है. सुबह से ही मटन और चिकन दुकानों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

Raw
Raw

पटना: बिहार में होली का त्योहार खास अंदाज में मनाया जाता है. होली को रंगों से रंगने और झूमने का दिन माना जाता है. बिना नाच गानों के होली का त्योहार फीका लगता है. बिहार में पूरे 2 साल (Holi Celebration In Patna) बाद धूमधाम से होली का पर्व मनाया जा रहा है. होली को लेकर पटना के लोगों में काफी उत्साह है. वहीं, होली पर एक से एक पकवान भी बनाया जाता है जिसमें नॉनवेज खाने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. इसी को लेकर पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर चिकन और मटन की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- Happy Holi In Bihar: बिहार में आज जमकर खेली जा रही है होली.. कल भी उड़ेगा गुलाल

बोरिंग रोड में चिकन-मटन दुकानों पर भीड़: पटना में होली को लेकर नॉनवेज की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. काफी संख्या में लोग परिवार के लिए चिकन और मटन खरीदते दिख रहे हैं. बाजारों में खासकर होली के अवसर पर मटन का अलग ही क्रेज होता है. जिसे लेकर आज मटन दुकानों पर भारी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. मटन लेने के लिए लोग सुबह से ही दुकानों में नजर आने लगे थे.



बिहार में दो दिन होली: दरअसल, बिहार में इस बार होली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बार बिहार के कई जिलों में आज होली मनायी जा रही है. वहीं, कुछ जिलों में कल यानी 19 मार्च को होली मनायी जाएगी. इसका यही कारण है कि प्रदेश के कई स्थानों पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के शुरू होने की तारीख को आधार मानकर 18 मार्च को होली मनाई जा रही है. वहीं कई स्थानों पर हिन्दू कैलेंडर में उदयाति​थि के आधार पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के अनुसार 19 मार्च को होली मनाई जाएगी. हालांकि, 17 मार्च को पूर्णिमा की रात है. उस रात ही होलिका दहन किया जाता है. उम्मीद जतायी जा रही है कि आज से ज्यादा कल राजधानी पटना की सड़कों पर भीड़ देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Happy Holi 2022 : होली में... लहरिया लूटा ए राजा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में होली का त्योहार खास अंदाज में मनाया जाता है. होली को रंगों से रंगने और झूमने का दिन माना जाता है. बिना नाच गानों के होली का त्योहार फीका लगता है. बिहार में पूरे 2 साल (Holi Celebration In Patna) बाद धूमधाम से होली का पर्व मनाया जा रहा है. होली को लेकर पटना के लोगों में काफी उत्साह है. वहीं, होली पर एक से एक पकवान भी बनाया जाता है जिसमें नॉनवेज खाने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा होती है. इसी को लेकर पटना के बोरिंग रोड चौराहे पर चिकन और मटन की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली.

ये भी पढ़ें- Happy Holi In Bihar: बिहार में आज जमकर खेली जा रही है होली.. कल भी उड़ेगा गुलाल

बोरिंग रोड में चिकन-मटन दुकानों पर भीड़: पटना में होली को लेकर नॉनवेज की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. काफी संख्या में लोग परिवार के लिए चिकन और मटन खरीदते दिख रहे हैं. बाजारों में खासकर होली के अवसर पर मटन का अलग ही क्रेज होता है. जिसे लेकर आज मटन दुकानों पर भारी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. मटन लेने के लिए लोग सुबह से ही दुकानों में नजर आने लगे थे.



बिहार में दो दिन होली: दरअसल, बिहार में इस बार होली को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि इस बार बिहार के कई जिलों में आज होली मनायी जा रही है. वहीं, कुछ जिलों में कल यानी 19 मार्च को होली मनायी जाएगी. इसका यही कारण है कि प्रदेश के कई स्थानों पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के शुरू होने की तारीख को आधार मानकर 18 मार्च को होली मनाई जा रही है. वहीं कई स्थानों पर हिन्दू कैलेंडर में उदयाति​थि के आधार पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि के अनुसार 19 मार्च को होली मनाई जाएगी. हालांकि, 17 मार्च को पूर्णिमा की रात है. उस रात ही होलिका दहन किया जाता है. उम्मीद जतायी जा रही है कि आज से ज्यादा कल राजधानी पटना की सड़कों पर भीड़ देखने को मिलेगी.

ये भी पढ़ें- Happy Holi 2022 : होली में... लहरिया लूटा ए राजा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.