पटना: पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) की डिप्टी मेयर मीरा देवी (Deputy Mayor Meera Devi) की कुर्सी रहेगी या जाएगी, इसका फैसला आज होने वाला है. डिप्टी मेयर पर विकास के कामों में बाधा देने का आरोप लगाकर मेयर सीता साहू (Mayor Sita Sahu) गुट के 29 वार्ड पार्षदों ने सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पेश किया था. इस पर आज चर्चा होने वाली है. चर्चा के दौरान वोटिंग कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर अड़े तेजस्वी, दोपहर 1 बजे सीएम नीतीश से करेंगे मुलाकात
वोटिंग कराने को लेकर जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. आज बांकीपुर अंचल कार्यालय में सुबह 11:00 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. इसमें मेयर, निगम प्रशासन के अधिकारी और पटना जिले के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
दरअसल, पटना नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा देवी के खिलाफ 29 वार्ड पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है. इस अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा होने वाली है. अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 38 पार्षद होंगे तभी डिप्टी मेयर की कुर्सी जाएगी. इधर, मेयर गुट का दावा है कि 50 से अधिक पार्षद उनके साथ हैं. वर्ष 2019 में तत्कालीन डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू के खिलाफ मेयर गुट ने ही अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. 25 जून 2019 को विनय कुमार पप्पू को कुर्सी छोड़नी पड़ी थी.
बताते चलें कि 2019 में डिप्टी मेयर की कुर्सी के लिए मेयर गुट की तरफ से डॉक्टर आशीष सिन्हा और विपक्ष की ओर से मीरा देवी उम्मीदवार थीं. वोटिंग में दोनों को 37-37 वोट मिले थे. उसके बाद टॉस से मीरा देवी की जीत हुई थी. हालांकि डिप्टी मेयर के गुट का दावा है कि उनके साथ पर्याप्त संख्या में पार्षद हैं. अब देखना है कि आज पटना की डिप्टी मेयर की कुर्सी रहेगी या जायेगी.