पटना (सिटी): राजधानी पटना में एक युवती की लाश मिली (Crime in Patna) है. शव का सिर कटा हुआ था. गौरीचक थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके में सुनसान खेत में एक युवती का सिर कटा शव मिलने से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बताया की जब सुबह खेत से मिट्टी काटने पहुंचा तो देखा कि गुलाबी फ्रॉक और ब्लू जीन्स पहने एक युवती का सिर कटा लाश फेंका हुआ था. इस घटना को देख स्थानीय थाना गौरीचक को सूचना दी गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के गांव मे पहचान करवाई. लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें- पटना: हत्या का आरोपी समेत 4 लोग गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश
युवती की लाश मिली: मिली जानकारी के अनुसार सिर कटा शव युवती का मिलने से इलाके में हड़कम हुआ है. बता दें कि कुछ दिन पूर्व फतुहा में युवती का सिर कटा शव मिला था और शुक्रवार को दरियापुर में युवती का सिर कटा शव मिलने से यह साफ साबित होता है कि अपराधी किसी कीमत पर शव का पहचान होने नहीं देना चाहते हैं. एसएसपी पटना मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि जबतक युवती की पहचान या पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाता तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है. गौरतलब है कि राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस घुटने टेक रही है. रोज आए दिन कहीं ना कहीं बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध पर लगाम नहीं लग रहा है.
युवक की गोली मारकर हत्या: राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents in Patna) खूब हो रही हैं. कुछ दिन पहले 21 मई को अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को देकर अपने मंसूबे साफ कर दिये थे. पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित जनता फ्लैट मुसहरी के पास अपराधियों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Patna) कर दी थी. मृतक की पहचान सूरज उर्फ चमनिया (30 साल) के रूप में हुई थी. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- करीबी रिश्तेदार से किशन को दिल लगाना पड़ा महंगा.. पहले तेजाब से नहलाया.. फिर सिर को धर से अलग कर दिया
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP