ETV Bharat / city

... तो पटना में कहर ढाएगा यास तूफान? अभी से ही अलर्ट मोड में जिला प्रशासन - बिहार मौसम अपडेट

यास तूफान को लेकर बिहार में 25 से 30 मई तक भारी बारिश हो सकती है. वैसे बिहार आते-आते तूफान की तीव्रता समाप्त हो जाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यास तूफान को लेकर बिहार को अलर्ट किया है.

cyclone yaas effect
cyclone yaas effect
author img

By

Published : May 25, 2021, 10:03 PM IST

पटना: चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव पटना में भी दिखने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पटना जिले में भी भारी बारिश, तेज हवा और वज्रपात की संभावना है. यही कारण है कि जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में 'यास' का दिखने लगा असर, कई शहरों में बारिश शुरू, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, तेज हवा के साथ 80 एमएम से 120 एमएम तक बारिश होने की संभावना है. इसका असर बिजली सप्लाई पर भी पड़ सकता है. यही कारण है कि जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान की स्थिति में जिले में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिया है.

यास तूफान
यास तूफान

वैकल्पिक व्यवस्था रखें
पटना जिला अंतर्गत सभी सरकारी अस्पताल, एम्स, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच, ईएसआईसी बिहटा आदि के अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि तूफान के प्रभाव के दौरान यदि बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो रिस्टोर होने तक वैकल्पिक व्यवस्था रखें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके अलावा पटना जिला अंतर्गत सभी निजी अस्पताल एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भी इसी तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि ऑक्सीजन का सुरक्षित भंडारण भी कर लिया जाए ताकि आकस्मिक की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके.

यास तूफान
यास तूफान

बिहार को प्रभावित करेगा तूफान'
तूफान के दौरान 25 से 30 मई के बीच बिहार में गरज के साथ तेज आंधी चलेगी. बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. तूफान की वजह पेड़ उखड़ सकते हैं. बिजली वितरण व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. राज्‍य के निचले भागों में जलजमाव भी हो सकता है. कम विजिबिलिटी की वजह से कुछ हद तक विमानों के परिचालन में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है.

यास तूफान
यास तूफान

पटना मौसम विभाग की माने तो यास तूफान का असर दक्षिण, मध्‍य व पूर्वी बिहार में ज्यादा पड़ सकता है. 27-28 मई को दक्षिण व पूर्वी बिहार के साथ साथ उत्‍तर-पूर्वी बिहार पर भी तूफान का प्रभाव पड़ेगा. बिहार के कई जिलों में 25 से 30 मई के बीच मूसलधार बारिश की आशंका है.

पटना: चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव पटना में भी दिखने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पटना जिले में भी भारी बारिश, तेज हवा और वज्रपात की संभावना है. यही कारण है कि जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में 'यास' का दिखने लगा असर, कई शहरों में बारिश शुरू, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, तेज हवा के साथ 80 एमएम से 120 एमएम तक बारिश होने की संभावना है. इसका असर बिजली सप्लाई पर भी पड़ सकता है. यही कारण है कि जिला प्रशासन ने चक्रवाती तूफान की स्थिति में जिले में सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिया है.

यास तूफान
यास तूफान

वैकल्पिक व्यवस्था रखें
पटना जिला अंतर्गत सभी सरकारी अस्पताल, एम्स, आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, एनएमसीएच, ईएसआईसी बिहटा आदि के अधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि तूफान के प्रभाव के दौरान यदि बिजली आपूर्ति बाधित होती है तो रिस्टोर होने तक वैकल्पिक व्यवस्था रखें, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके अलावा पटना जिला अंतर्गत सभी निजी अस्पताल एवं डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में भी इसी तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कहा गया है कि ऑक्सीजन का सुरक्षित भंडारण भी कर लिया जाए ताकि आकस्मिक की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके.

यास तूफान
यास तूफान

बिहार को प्रभावित करेगा तूफान'
तूफान के दौरान 25 से 30 मई के बीच बिहार में गरज के साथ तेज आंधी चलेगी. बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है. तूफान की वजह पेड़ उखड़ सकते हैं. बिजली वितरण व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. राज्‍य के निचले भागों में जलजमाव भी हो सकता है. कम विजिबिलिटी की वजह से कुछ हद तक विमानों के परिचालन में भी बाधा उत्पन्न हो सकती है.

यास तूफान
यास तूफान

पटना मौसम विभाग की माने तो यास तूफान का असर दक्षिण, मध्‍य व पूर्वी बिहार में ज्यादा पड़ सकता है. 27-28 मई को दक्षिण व पूर्वी बिहार के साथ साथ उत्‍तर-पूर्वी बिहार पर भी तूफान का प्रभाव पड़ेगा. बिहार के कई जिलों में 25 से 30 मई के बीच मूसलधार बारिश की आशंका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.