ETV Bharat / city

CRPF जवान का गाना : 'तू ट्रेन लहकाइबो ए बबुआ..तू का मलेटरी में जइबअ ए बबुआ..' - तू का मलेटरी में जइबअ ए बबुआ

बिहार के एक सीआरपीएफ जवान का गाना तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने के जरिए जवान अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक प्रदर्शन कर रहे लोगों से कह रहे हैं कि अगर इस तरह जलाओगे तो मिलिट्री में कैसे भर्ती होगे. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें गाना...

CRPF Jawan Song
CRPF Jawan Song
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 4:20 PM IST

पटना : बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर जमकर बवाल (Agnipath scheme protest) हुआ. 3 दिनों तक ऐसा लग रहा था जैसे पूरा बिहार जल रहा है. 15 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. कई रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की गयी. यही नहीं तारेगना स्टेशन को फूंक डाला गया. इस हिंसक प्रदर्शन पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

ये भी पढ़ें - Agnipath Protest : उपद्रवियों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ, बोले ADG- अबतक 159 FIR, 877 गिरफ्तार

इसी बीच बिहार के एक सीआरपीएफ जवान का भोजपुरी गाना (CRPF Jawan Bjojpuri Song) काफी वायरल हो रहा है. गाने के बोल हैं, 'तू का मलेटरी में जइबअ ए बबुआ..' कहा जाता है कि सेना में सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन होता है. अनुशासन को सर्वोपरी माना जाता है. जब इस तरह से कोई हंगामा करेगा तो वह क्या अनुशासन का पालन करेगा.

CRPF जवान ने गाने के जरिए क्या कहा : सीआरपीएफ जवान अपने गाने के जरिए कह रहा है, 'जब बिना सोचे समझे ट्रेन जलाओगे.. उत्पात करके अपने देश को क्षति पहुंचाते हो, ऐसे कैसे देशभक्त कहलाओगे.. बिना सोचे समझे बवाल करते हो.. ऐसे में कैसे बहाल होगे, पूरा शहर जब आग में जलाओगे तो कैसे सेना में भर्ती होगे.'

'अंग्निपथ स्कीम' से क्यों नाराज हैं छात्र : दरअसल, 2020 से आर्मी अभ्यर्थियों की कई परीक्षाएं हुई थी. किसी का मेडिकल बाकी था तो किसी का रिटेन. ऐसे सभी अभ्यर्थियों की योग्यता एक झटके में रद्द कर दी गई. पहले ये नौकरी स्थाई हुआ करती थी. मतलब सरकारी नौकरी का ख्वाब इससे नौजवान पूरा करते थे. नई स्कीम की तहत बताया गया कि अब चार साल की नौकरी होगी. इसमें सिर्फ 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थाई किया जाएगा. 75 प्रतिशत चार साल बाद रिटायर हो जाएंगे. उनको पेंशन समेत बाकी सुविधाएं नहीं मिलेंगी. बिहार जैसे राज्य में जहां ज्यादातर युवाओं का एक ही लक्ष्य कह लीजिए या सपना सरकारी नौकरी होता है, ऐसे में सपना टूटता देख छात्र सड़कों पर उतर गए.

क्या है 'अग्निपथ' योजना : आइये जानते है कि आखिर क्या है अग्निपथ योजना (what is agneepath scheme) केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है. योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. अग्निवीरों की उम्र 17 से 23 वर्ष के बीच होगी और 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा. योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी.

पटना : बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर जमकर बवाल (Agnipath scheme protest) हुआ. 3 दिनों तक ऐसा लग रहा था जैसे पूरा बिहार जल रहा है. 15 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. कई रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की गयी. यही नहीं तारेगना स्टेशन को फूंक डाला गया. इस हिंसक प्रदर्शन पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

ये भी पढ़ें - Agnipath Protest : उपद्रवियों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ, बोले ADG- अबतक 159 FIR, 877 गिरफ्तार

इसी बीच बिहार के एक सीआरपीएफ जवान का भोजपुरी गाना (CRPF Jawan Bjojpuri Song) काफी वायरल हो रहा है. गाने के बोल हैं, 'तू का मलेटरी में जइबअ ए बबुआ..' कहा जाता है कि सेना में सबसे महत्वपूर्ण अनुशासन होता है. अनुशासन को सर्वोपरी माना जाता है. जब इस तरह से कोई हंगामा करेगा तो वह क्या अनुशासन का पालन करेगा.

CRPF जवान ने गाने के जरिए क्या कहा : सीआरपीएफ जवान अपने गाने के जरिए कह रहा है, 'जब बिना सोचे समझे ट्रेन जलाओगे.. उत्पात करके अपने देश को क्षति पहुंचाते हो, ऐसे कैसे देशभक्त कहलाओगे.. बिना सोचे समझे बवाल करते हो.. ऐसे में कैसे बहाल होगे, पूरा शहर जब आग में जलाओगे तो कैसे सेना में भर्ती होगे.'

'अंग्निपथ स्कीम' से क्यों नाराज हैं छात्र : दरअसल, 2020 से आर्मी अभ्यर्थियों की कई परीक्षाएं हुई थी. किसी का मेडिकल बाकी था तो किसी का रिटेन. ऐसे सभी अभ्यर्थियों की योग्यता एक झटके में रद्द कर दी गई. पहले ये नौकरी स्थाई हुआ करती थी. मतलब सरकारी नौकरी का ख्वाब इससे नौजवान पूरा करते थे. नई स्कीम की तहत बताया गया कि अब चार साल की नौकरी होगी. इसमें सिर्फ 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थाई किया जाएगा. 75 प्रतिशत चार साल बाद रिटायर हो जाएंगे. उनको पेंशन समेत बाकी सुविधाएं नहीं मिलेंगी. बिहार जैसे राज्य में जहां ज्यादातर युवाओं का एक ही लक्ष्य कह लीजिए या सपना सरकारी नौकरी होता है, ऐसे में सपना टूटता देख छात्र सड़कों पर उतर गए.

क्या है 'अग्निपथ' योजना : आइये जानते है कि आखिर क्या है अग्निपथ योजना (what is agneepath scheme) केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है. योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. अग्निवीरों की उम्र 17 से 23 वर्ष के बीच होगी और 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा. योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.