पटना: बिहार की राजधानी पटना में अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के शुभ अवसर पर तमाम मंदिरों में भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की आराधना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. मंदिरों में जुटे लोग अनंत चतुर्दशी की कथा सुन भगवान अनंत के जयकारे लगाते हुए व्रत रखकर, भगवान विष्णु को अनंत सूत्र बांधकर पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार के अलग-अलग जिलों में धूमधाम से मनाई गई अनंत चतुर्दशी
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चौदस या अनंत चतुर्दशी के रूप में मनाया जाता है. और इस वर्ष 2021 के 19 सितंबर यानी कि रविवार को मनाए जा रहे अनंत पूजा को लेकर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. भक्त मंदिरों में भगवान विष्णु की आराधना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गणेशोत्सव के आखिरी दिन से पहले मुंबई पुलिस सतर्क
अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु को अनंत सूत्र बांधा जाता है. यह अनंत सूत्र कपड़े, सुतिया, रेशम से बना होता है. पूजा के बाद लोग इस धागे को अपने बाजू पर बांध लेते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस सूत्र को बांधने से सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है और इस बार अनंत चतुर्दशी भक्तों के लिए और भी मंगलकारी है. क्योंकि इस बार अनंत चतुर्दशी के दिन मंगल, बुध और सूर्य ग्रह तीनों कन्या राशि में विराजमान है. इस वजह से इस अनंत चतुर्दशी को बुद्धादित्य योग का निर्माण हो रहा है और इस योग में पूजा अर्चना करने का अपना ही विशेष महत्व है.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति ने गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
बताते चलें कि हिंदू धर्म में अनंत चतुर्दशी तिथि का विशेष महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप का पूजा, पूरे विधि विधान से की जाती है. इस दिन भगवान विष्णु का नाम लेकर रक्षा सूत्र बांधने की परंपरा है.
भगवान विष्णु की पूजा करके अपने संकटों से रक्षा करने के लिए भक्त रक्षा सूत्र बांधते हैं. जिसे 14 गांठ वाला अनंत सूत्र कहा जाता है.अनंत सूत्र पहनने से मनुष्य पर संकट नहीं आते हैं और वह सभी दुखों एवं परेशानी से निजात पा लेता है.
ये भी पढ़ें- आज पिंडदानी गोदावरी से आरंभ करेंगे त्रैपाक्षिक श्राद्ध
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: ट्रक ने बाइक को रौंदा, मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत