पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) समाज सुधार यात्रा पर निकले हैं. दूसरी तरफ पटना में अपराधियों का बोलबाला दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. पटना में कुम्हरार में युवक की हत्या (Youth Killed in Kumhrar Patna) का मामला सामने आया है. घटना में अपराधियों ने पैसे नहीं मिलने पर मामा-भांजे को बंधक बनाकर जमकर पीटा. पिटाई में मामा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भांजा गंभीर रूप से घायल है.
ये भी पढ़ें- घूसखोर इंजीनियर निकला धनकुबेर, पटना के ठिकाने पर छापेमारी, सुबह 8 लाख घूस लेते हुआ था गिरफ्तार
घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्तिथ गोवालटोली इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, नवादा जिले के रजौली निवासी अमित कुमार, जो कुम्हरार ग्वालटोली मोहल्ले में एक घर में किराए पर रहता था और राजधानी में रहकर ऑटो चलाता था. बताया जाता है कि अमित ने आसपास के लोगों से कुछ रुपये उधार लिए थे, जिसे वो चुका नहीं पाया था. ऐसे में सोमवार रात जब अमित अपने भांजे के साथ बाजार जा रहा था, तभी कुछ लोग ऑटो समेत उसे अगवा कर ले गये.
बदमाश दोनों मामा-भांजा को एक सुनसान जगह पर ले गए. दोनों को थर्ड डिग्री की ऐसी सजा दी, जिसे सुनकर रूह कांप जाएगी. बदमाशों ने मामा-भांजा की पहले तो लाडी-डंडों से जमकर पिटाई की. फिर बैट्री का एसिड और नमक रंगड़ा. इससे भी मन नहीं भरा तो चाकू से गोदकर भांजा के सामने ही मामा की हत्या कर दी.
'अपने मामा अमित उर्फ गोलू से मिलकर घर जाने वाला था. तभी रास्ते में दो बाइक और एक कार से कुछ आदमी आये और हमलोगों को मारा पीटा. उसके बाद गाड़ी में बैठकर कुम्हरार स्थित गोवालटोली इलाके में ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया. जहां, बदमाशों ने मामा और भांजे को बेल्ट और बैट से जमकर पिटाई की उसके बाद बैट्री की पानी और नमक शरीर पर रगड़ -रगड़ कर मारा. मामा को सीने पर चाकू से गोद-गोद कर हत्या कर दी.' - श्रीकांत, घायल युवक
घायल युवक श्रीकांत ने बताया कि पैसे के लिए छोटू और कल्लू नामक बदमाशों ने घर पर फोन करवाया. जिसके बाद परिजन वहां पैसे लेकर पहुंचे तब बदमाशों ने भांजा और मृतक मामा को छोड़ा. घटना के बाद पीड़ित परिजन न्याय की गुहार लगाते हुए अगमकुआं थाना पहुंचे.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजकर अपना पल्ला झाड़ लिया. बताया जा रहा है कि मृतक कल्लू नामक व्यक्ति से कुछ पैसे उधार लिए थे. वहीं, पैसा वसूलने के लिए बदमाशों ने मामा और भांजा को दर्दनाक सजा दे डाली. फिलहाल इस पूरे मामले पर जहां पीड़ित परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.
ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर, राजगीर नेचर सफारी में 38 पदों के सृजन की स्वीकृति
ये भी पढ़ें- HAM की धमकी पर बोले मंत्री नीरज सिंह बबलू- 'NDA सरकार गई तो मांझी के बेटे का क्या होगा?'
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP