पटना: अपराधी वारदातों को अंजाम देने के लिए नये-नये तरीके खोज लेते हैं. अब अपराधियों ने पुलिस की वर्दी को हथियार बना लिया है. राजधानी पटना (Patna) के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दारोगा राय पथ पर अपराधियों ने पुलिस की वर्दी पहनकर चेकिंग के नाम पर एक बाइक सवार युवक को रोका. उसे जुर्माना भरने की बात कहकर बाइक लेकर फरार हो गये. इसके बाद पीड़ित सबसे पहले सचिवालय थाने पहुंचा. इसके बाद उसे वहां से ट्रैफिक थाने भेज दिया गया. जब पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी दी तो ट्रैफिक थाने की पुलिस ने उसे कोतवाली थाने जाने कह दिया.
बाइक सवार परवीन और उसके भाई प्रिंस ने कोतवाली थाने में लिखित आवेदन दिया है. आवेदन मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. खुद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. सोमवार को पुलिस पीड़ित के साथ घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची. कई सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गयी. यह घटना 10 सितंबर की है.
बाइक चला रहे परवीन कुमार ने बताया कि वह जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर स्थित अपने आवास से 10 सितंबर को पुनाईचक जाने के लिए निकला था. दारोगा राय पथ से होते हुए पुनाईचक जा रहा था. इसी दौरान पुलिस की वर्दी पहने एक युवक ने बाइक को रोकने को कहा. परवीन पुलिस को देख बाइक रोक दी. इसके बाद युवक ने लाइसेंस दिखाने और हेलमेट नहीं पहने पर चालान भरने को कहा. इतने में एक और युवक सिविल यूनिफॉर्म में पीछे से बाइक पर आकर बैठ गया. तभी वर्दी पहने हुए युवक ने कहा सर इसके पास लाइसेंस और हेलमेट नहीं है. दस हजार का चालान काट दो. ये कहकर उसे बाइक पर बैठाकर अपने साथ भट्टाचार्य रोड लेकर चला गया.
ये भी पढ़ें: पटना : नशे में धुत शख्स ने युवक को मारी गोली, हुआ गिरफ्तार
उसके बाद परवीन के मोबाइल से उसके भाई को कॉल कर के भट्टाचार्य रोड आने को कहा. इतने में उसके तीन और साथी बाइक से वहां पहुंच गये. परवीन को उतरने के लिए कहा. परवीन के उतरते ही बाइक लेकर दोनों वहां से चले गये. जब परवीन का बड़ा भाई प्रिंस पैसा लेकर वहां पहुंचा तो वहां कोई नहीं दिखा. इसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
ये भी पढ़ें: मां ने पटना के PK गैंग से 5 लाख में किया सौदा, टॉपर 'जूली' को बना दिया अपराधी