पटना: पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के चैली टॉड इलाके में दिन-दहाड़े अपराधियों ने एक युवक की हत्या कर दी. गोली मारकर व ईंट-पत्थर से कूचकर उसकी हत्या की गयी है. इससे इलाके में सनसनी मच गयी.
ये भी पढ़ें - नीतीश के मंत्री का 'रोजगार शास्त्र', बोले- सनातन धर्म में मां के गर्भ में ही तय हो जाता था काम
कुख्यात विक्की मोबाइल के खिलाफ कई थानों में मामला दर्ज
मृत युवक की पहचान कुख्यात अपराधी विक्की मोबाइल के रूप में हुई है. विक्की के खिलाफ कई थानों में हत्या व लूट का मामला दर्ज है. कुछ दिन पूर्व ही एक युवक की हत्या कर वह फरार चल रहा था.
दुकानदारों ने शटर को गिराया
विक्की मोबाइल की मौत से बाजारों में सनसनी मच गई. हत्या होते देख सभी दुकानदार शटर गिराकर अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर लिए. हालांकि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.