ETV Bharat / city

CPI (ML) विधायकों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जताया विरोध, सदन में बहस की मांग

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 4:21 PM IST

भाकपा माले के सदस्य लगातार गरीबों की आवाज को लेकर सदन के बाहर और सदन के अंदर सरकार को घेरने की कोशिश करते रहे हैं और आज भी बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Assembly) शुरू होने से पहले सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. पढ़ें रिपोर्ट..

भाकपा माले सदस्यों का विरोध प्रदर्शन
भाकपा माले सदस्यों का विरोध प्रदर्शन

पटना: बिहार बजट सत्र 2022 (Bihar Budget Session 2022) का तीसरा दिन है. बिहार विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ भाकपा माले सदस्यों का विरोध प्रदर्शन (CPI ML protest outside Assembly) देखने को मिला. माले विधायकों ने पुलिस और शराब माफिया गठजोड़ को लेकर विरोध जताया. माले विधायक सत्यदेव राम का कहना है कि पूरे बिहार में दलित गरीबों पर अत्याचार बढ़ रहा है. वैशाली में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बेला की घटना भी सबके सामने है.

ये भी पढ़ें- Bihar Budget Session 2022: कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों का हंगामा, रोजगार पर सरकार से मांगा जवाब

माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि ''इन मामलों को हम लोगों ने सदन के अंदर भी उठाएंगे इस मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिया है. पूरे बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर गरीबों का मान सम्मान और सुरक्षा के लिए स्पेशल बहस करवाने की हम मांग करेंगे.''

बता दें कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी पार्टियां विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर लगातार हमले कर रही हैं. बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस और वाम विधायकों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. सभी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. बजट में 19 लाख रोजगार को लेकर चर्चा नहीं किए जाने पर कांग्रेस के विधायक शकील अहमद ने सरकार पर निशाना साधा. वहीं लेफ्ट विधायकों ने प्रदेश में कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार बजट सत्र 2022 (Bihar Budget Session 2022) का तीसरा दिन है. बिहार विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ भाकपा माले सदस्यों का विरोध प्रदर्शन (CPI ML protest outside Assembly) देखने को मिला. माले विधायकों ने पुलिस और शराब माफिया गठजोड़ को लेकर विरोध जताया. माले विधायक सत्यदेव राम का कहना है कि पूरे बिहार में दलित गरीबों पर अत्याचार बढ़ रहा है. वैशाली में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बेला की घटना भी सबके सामने है.

ये भी पढ़ें- Bihar Budget Session 2022: कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों का हंगामा, रोजगार पर सरकार से मांगा जवाब

माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि ''इन मामलों को हम लोगों ने सदन के अंदर भी उठाएंगे इस मुद्दे पर कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिया है. पूरे बिहार की बिगड़ती विधि व्यवस्था पर गरीबों का मान सम्मान और सुरक्षा के लिए स्पेशल बहस करवाने की हम मांग करेंगे.''

बता दें कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी पार्टियां विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर लगातार हमले कर रही हैं. बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस और वाम विधायकों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. सभी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया. बजट में 19 लाख रोजगार को लेकर चर्चा नहीं किए जाने पर कांग्रेस के विधायक शकील अहमद ने सरकार पर निशाना साधा. वहीं लेफ्ट विधायकों ने प्रदेश में कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.