ETV Bharat / city

भाजपा-जदयू की सरकार मतलब सामंती दबंगई का शासन: माले - ईटीवी न्यूज

भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप (JDU BJP Bihar government) लगाये हैं. उनका कहना है कि बिहार में सुशासन नहीं, सामंती दबंगों का राज है. शासन पूरी तरह से लाचार व बेबस होकर अपराधियों के ही पक्ष में खड़ा है. नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि एक लोकतांत्रिक समाज में इस तरह की बर्बरता व दलितों-महिलाओं के मान-सम्मान को कुचल देने की घटनाओं कैसे हो रही है.

CPI ML
CPI ML
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 4:57 PM IST

पटना: भाकपा माले ने बिहार सरकार को लेकर भाजपा और जदयू पर प्रहार (CPI ML attacks JDU BJP Bihar government) किया है. भाकपा माले ने कहा कि भाजपा और जदयू की सरकार मतलब सामंती दबंगई शासन. भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम (CPI ML MLA Satyadev Ram) ने पटना के छज्जु बाग स्थित माले कार्यालय में आज प्रेसवार्ता कर बताया कि वैशाली जिले के शाहपुर गांव में 20 दिसंबर की शाम अपराधियों ने एक दलित छात्रा को जबरन उठा लिया. यह घटना साबित करती है कि भाजपा-जदयू के शासन में एक बार फिर सामंती ताकतों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. बिहार में ‘सुशासन नहीं, सामंती दबंगों का राज है. इनके सामने प्रशासन पूरी तरह से लाचार व बेबस होकर अपराधियों के ही पक्ष में खड़ा है.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर CM नीतीश - 'सबका जवाब आ गया है, BJP की सहमति का है इंतजार'

उन्होंने कहा कि समाज सुधार का ढोंग करने वाले नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि एक लोकतांत्रिक समाज में इस तरह की बर्बरता व दलितों-महिलाओं के मान-सम्मान को कुचल देने की घटनाओं को कैसे होने दिया जा रहा है. इस तरह की प्रवृत्तियां लगातार क्यों बढ़ रही हैं? बता दें कि वैशाली में सामूहिक बलात्कार व हत्या की घटना की जांच के उपरांत पटना लौटे दरौली से माले विधायक सत्यदेव राम व ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि हम 2022 में नहीं, बल्कि पुराने जमाने में जी रहे हैं. समाज के दबंग लोग जब मर्जी हुई, दलितों की बहु-बेटियों को उठा लेते थे. बिहार में आए दिन दलितों-महिलाओं-अल्पसंख्यकों पर बर्बर किस्म के हमले हो रहे हैं. समाज सुधार यात्रा का ढोंग करने वाले नीतीश कुमार को यह सब दिखता ही नहीं है.

देखें वीडियो

माले की उच्चस्तरीय जांच टीम ने 2 जनवरी को गांव का दौरा किया और मृत छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों से मुलाकात की. जांच टीम ने पाया कि विगत 20 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजे शौच करने जा रही 20 वर्षीय छात्रा को गांव के ही एक समुदाय के दबंग प्रवृत्ति के युवकों ने पकड़ लिया. उसे गांव से बाहर ले जाने लगे. गांव वालों ने इसका प्रतिवाद किया व लड़की को बचाने की कोशिश की. लेकिन अपराधी लड़की को ले भागने में सफल रहे.

21 दिसंबर की सुबह छात्रा के पिता अनुराग चौधरी के पिता राकेश चौधरी से मिले. राकेश चौधरी ने सामंती दबंगई में कहा कि केस-मुकदमा मत करो, 2 से 3 दिन में लड़की वापस आ जाएगी. मामला बड़ा न हो जाए और लड़की की शादी कहीं रूक न जाए, यह सोचकर लड़की के पिता चुप रह गए. लड़की के वापस लौटने का इंतजार करने लगे. उन्होंने केस नहीं किया. दरअसल, इस इलाके में आज भी सामंती दबदबा है. दबंगों के डर से ही पीड़िता के पिता चुप रहे और मुकदमा करने की हिम्मत नहीं जुटा सके. लेकिन 3 दिन बाद भी लड़की नहीं आई.

26 दिसंबर को गांव की उत्तर दिशा में स्थित पोखरा में कुछ लोगों ने लड़की की क्षत-विक्षत लाश देखी. शोरगुल शुरू हुआ. गांव के लोग दौड़े. तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस आई और उसी ने लाश को निकाला, लेकिन उसने इसकी वीडियोग्राफी नहीं करवाई. आक्रोशित ग्रामीणों ने डेड बाॅडी के साथ लगभग 8 घंटे तक सड़क जाम किया. वे एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. एसपी तो नहीं आए, उनके स्थान पर एसडीपीओ रैंक के अधिकारी आए.

उनके आश्वासन के बाद जाम हटा. प्रशासन पोस्टमार्टम के लिए डेड बाॅडी को अपने साथ ले गया. उस समय एफआईआर किया गया. एफआईआर में 4 लोग नामजद हैं. इनमें अनुराग चौधरी व एक अन्य की गिरफ्तारी हुई है. बाकि 2 अपराधी अभी भी फरार हैं.

ताज्जुब की बात है कि एफआईआर में दलित उत्पीड़न ऐक्ट नहीं लगाया गया है. जहां तक जांच टीम को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बारे में पता चला, उसमें सामूहिक बलात्कार से इंकार किया गया है. जांच टीम ने पाया कि प्रशासन दबंगों को बचाने के काम में लगा हुआ है. जानबूझकर बलात्कार की घटना को छुपाने की कोशिश की जा रही है.

जांच टीम को यह भी पता चला कि पातेपुर के भाजपा विधायक लखेन्द्र पासवान जब गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़कर बाहर किया. दरअसल, भाजपा विधायक अपराधियों को बचाने के काम में ही लगे हुए हैं. जांच दल ने मांग की है कि उक्त मुकदमा में एसी-एसटी ऐक्ट लगे, दारोगा व एसपी को तत्काल सस्पेंड किया जाए, अन्य 2 अपराधियों की गिरफ्तारी हो, मृतक के परिजन को तत्काल 20 लाख रु. मुआवजा व उनकी सुरक्षा की गारंटी की जाए. 15 दिनों के अंदर स्पीड़ी ट्रायल चलाकर सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. इस घटना के खिलाफ 10 जनवरी को हाजीपुर जिले में प्रतिवाद भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: भाकपा माले ने बिहार सरकार को लेकर भाजपा और जदयू पर प्रहार (CPI ML attacks JDU BJP Bihar government) किया है. भाकपा माले ने कहा कि भाजपा और जदयू की सरकार मतलब सामंती दबंगई शासन. भाकपा माले विधायक सत्यदेव राम (CPI ML MLA Satyadev Ram) ने पटना के छज्जु बाग स्थित माले कार्यालय में आज प्रेसवार्ता कर बताया कि वैशाली जिले के शाहपुर गांव में 20 दिसंबर की शाम अपराधियों ने एक दलित छात्रा को जबरन उठा लिया. यह घटना साबित करती है कि भाजपा-जदयू के शासन में एक बार फिर सामंती ताकतों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. बिहार में ‘सुशासन नहीं, सामंती दबंगों का राज है. इनके सामने प्रशासन पूरी तरह से लाचार व बेबस होकर अपराधियों के ही पक्ष में खड़ा है.

ये भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर CM नीतीश - 'सबका जवाब आ गया है, BJP की सहमति का है इंतजार'

उन्होंने कहा कि समाज सुधार का ढोंग करने वाले नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि एक लोकतांत्रिक समाज में इस तरह की बर्बरता व दलितों-महिलाओं के मान-सम्मान को कुचल देने की घटनाओं को कैसे होने दिया जा रहा है. इस तरह की प्रवृत्तियां लगातार क्यों बढ़ रही हैं? बता दें कि वैशाली में सामूहिक बलात्कार व हत्या की घटना की जांच के उपरांत पटना लौटे दरौली से माले विधायक सत्यदेव राम व ऐपवा की राज्य सचिव शशि यादव ने कहा कि ऐसा लगता है कि हम 2022 में नहीं, बल्कि पुराने जमाने में जी रहे हैं. समाज के दबंग लोग जब मर्जी हुई, दलितों की बहु-बेटियों को उठा लेते थे. बिहार में आए दिन दलितों-महिलाओं-अल्पसंख्यकों पर बर्बर किस्म के हमले हो रहे हैं. समाज सुधार यात्रा का ढोंग करने वाले नीतीश कुमार को यह सब दिखता ही नहीं है.

देखें वीडियो

माले की उच्चस्तरीय जांच टीम ने 2 जनवरी को गांव का दौरा किया और मृत छात्रा के परिजनों व ग्रामीणों से मुलाकात की. जांच टीम ने पाया कि विगत 20 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजे शौच करने जा रही 20 वर्षीय छात्रा को गांव के ही एक समुदाय के दबंग प्रवृत्ति के युवकों ने पकड़ लिया. उसे गांव से बाहर ले जाने लगे. गांव वालों ने इसका प्रतिवाद किया व लड़की को बचाने की कोशिश की. लेकिन अपराधी लड़की को ले भागने में सफल रहे.

21 दिसंबर की सुबह छात्रा के पिता अनुराग चौधरी के पिता राकेश चौधरी से मिले. राकेश चौधरी ने सामंती दबंगई में कहा कि केस-मुकदमा मत करो, 2 से 3 दिन में लड़की वापस आ जाएगी. मामला बड़ा न हो जाए और लड़की की शादी कहीं रूक न जाए, यह सोचकर लड़की के पिता चुप रह गए. लड़की के वापस लौटने का इंतजार करने लगे. उन्होंने केस नहीं किया. दरअसल, इस इलाके में आज भी सामंती दबदबा है. दबंगों के डर से ही पीड़िता के पिता चुप रहे और मुकदमा करने की हिम्मत नहीं जुटा सके. लेकिन 3 दिन बाद भी लड़की नहीं आई.

26 दिसंबर को गांव की उत्तर दिशा में स्थित पोखरा में कुछ लोगों ने लड़की की क्षत-विक्षत लाश देखी. शोरगुल शुरू हुआ. गांव के लोग दौड़े. तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. पुलिस आई और उसी ने लाश को निकाला, लेकिन उसने इसकी वीडियोग्राफी नहीं करवाई. आक्रोशित ग्रामीणों ने डेड बाॅडी के साथ लगभग 8 घंटे तक सड़क जाम किया. वे एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. एसपी तो नहीं आए, उनके स्थान पर एसडीपीओ रैंक के अधिकारी आए.

उनके आश्वासन के बाद जाम हटा. प्रशासन पोस्टमार्टम के लिए डेड बाॅडी को अपने साथ ले गया. उस समय एफआईआर किया गया. एफआईआर में 4 लोग नामजद हैं. इनमें अनुराग चौधरी व एक अन्य की गिरफ्तारी हुई है. बाकि 2 अपराधी अभी भी फरार हैं.

ताज्जुब की बात है कि एफआईआर में दलित उत्पीड़न ऐक्ट नहीं लगाया गया है. जहां तक जांच टीम को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बारे में पता चला, उसमें सामूहिक बलात्कार से इंकार किया गया है. जांच टीम ने पाया कि प्रशासन दबंगों को बचाने के काम में लगा हुआ है. जानबूझकर बलात्कार की घटना को छुपाने की कोशिश की जा रही है.

जांच टीम को यह भी पता चला कि पातेपुर के भाजपा विधायक लखेन्द्र पासवान जब गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़कर बाहर किया. दरअसल, भाजपा विधायक अपराधियों को बचाने के काम में ही लगे हुए हैं. जांच दल ने मांग की है कि उक्त मुकदमा में एसी-एसटी ऐक्ट लगे, दारोगा व एसपी को तत्काल सस्पेंड किया जाए, अन्य 2 अपराधियों की गिरफ्तारी हो, मृतक के परिजन को तत्काल 20 लाख रु. मुआवजा व उनकी सुरक्षा की गारंटी की जाए. 15 दिनों के अंदर स्पीड़ी ट्रायल चलाकर सभी अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. इस घटना के खिलाफ 10 जनवरी को हाजीपुर जिले में प्रतिवाद भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सीएम नीतीश के जनता दरबार में मिले 6 लोग कोरोना पॉजिटव, अधिकारियों में मचा हड़कंप

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.