ETV Bharat / city

पटना के बाजार में गाय के गोबर से बने दीये, कहीं से भी गिरा लो टूटेंगे नहीं! - etv live

राजधानी पटना में देसी गाय के गोबर से बने दिये से हर घर जगमग होगा. महिला सरपंच पंचायत की महिलाओं को प्रशिक्षण दे रही हैं. महिलाओं को निशुल्क सात दिनों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग करने के बाद एक महिला एक दिन में साढ़े तीन सौ दीए बना रही हैं.

देसी गाय के गोबर के दीए पहली बार बाजार में आए
देसी गाय के गोबर के दीए पहली बार बाजार में आए
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 10:54 AM IST

पटना: दीपों का त्योहार दीपावली (Festival of Lights Diwali) में कुछ ही दिन शेष हैं तो वहीं इस बार दीपावली पर बहुत से घरों में मिट्टी के नहीं, बल्कि गोबर से बने दीये ( Cow Dung Lamps ) जगमगाएंगे. पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) और महिला समूहों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में गोबर से बने दीए को अहम माना जा रहा है. रंग-बिरंगे देसी गोबर के ये दीए पहली बार बाजार में आए हैं.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: बिहार में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज क्या है आपके शहर में रेट

दरअसल, राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखण्ड के पैनाल पंचायत के सरपंच बबिता देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं देसी गाय के गोबर के दीये बना रही हैं. आर्थिक रूप से कमजोर यह महिलाएं अपने हुनर से सबको चकित कर रही हैं. वो दीयों के अलावा लक्ष्मी-गणेश की गोबर की मूर्तियां एवं थाली, स्टैंड तैयार कर रही हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में किन्नरों को आरक्षण पर पटना HC में हुई सुनवाई, सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

दीपावली के बाद इन दीयों का उपयोग गोबर की खाद के रूप में किया जा सकेगा इससे धरती से पर्यावरण स्वच्छ बनाने वाली सुगंध उठेगी. इस तरह मिट्टी के दीये बनाने और पकाने में पर्यावरण को होने वाले नुकसान के स्थान पर गोबर के दीए को इको फ्रेंडली माना जाता है.

सात दिन में तैयार होता है गोबर का दीपक-दीये और मूर्ति बनाने में सिर्फ देसी गाय के गोबर एवं गोवाम्बगर पाउडर या लकड़ी के पाउडर का ही इस्तेमाल किया जाता है. गोबर सुखाने के बाद मशीन में पीसा जाता है. इसके बाद छानकर उसे ग्वार, गम और पानी मिलाकर आटे की तरह गूंथा जाता है.

ये भी पढ़ें- मजार अतिक्रमण मामले में पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, बिहार सरकार समेत कई लोगों को नोटिस

सांचे से दीये और मूर्तियां बनाई जाती हैं. दीये की खासियत है कि बाती जलेगी लेकिन दीया सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा दीया तेल भी नहीं सोखेगा जिसकी वजह से तेल की बचत भी होगी. मिट्टी की दीए कि तुलना से गोबर से निर्मित यह दीया ऊंचाई से गिरने के बावजूद भी नहीं टूटेगा.

गोबर का दीया सात दिन में तैयार होता है जबकि मूर्तियों को तैयार करने में दस दिन का समय लगता है. एक मिनट में चार दीये तैयार हो जाते हैं. इसे दो दिनों तक धूप में सुखाने के बाद अलग-अलग रंगों से सजाया जाता है. प्रतिदिन दो दर्जन महिलाएं 5000 हजार दीपक बना रही हैं. इन प्रत्येक महिला को प्रतिदिन चार से पांच सौ रुपए मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने थैलेसीमिया के इलाज पर सरकार की कार्रवाई को बताया संतोषजनक, जनहित याचिका निष्पादित

दिए दो प्रकार बनाए जाते हैं. ऊर्जा दिए एवं एक समान दिए. उर्जा दिए पूर्ण रूप से जल जाने के बाद अवशेषों को बचाने के बाद उसे खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. एक सामान्य दीपक 60 से 40% मिट्टी गोबर मिलाकर बनते हैं जिसके वजह से पूरा जल नहीं पाता है. इसे दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

समूह में शामिल गुड़िया कुमारी, रीता देवी, कुसुम देवी, सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी सहित अन्य लोगों ने बताया कि आज से दो साल पूर्व हम लोगों के पास कोई रोजगार नहीं था लेकिन गांव की नई सरपंच महिला बनने के बाद हम लोगों को घर पर बैठे रोजगार मिला है जिससे पुरुषों से तुलना अब हम लोग भी कर सकते हैं. घर पर बैठकर ही प्रतिदिन 400 के आसपास दीए को बना लेते हैं जिसकी मजदूरी के रूप में 400 से 500 रुपये भी मिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- मनरेगा से संबंधित योजनाओं की CM नीतीश ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

सरकार से मांग करते हुए उनलोगों ने कहा कि- 'हम लोगों को बाहर से मटेरियल लाने पर अधिक खर्चा पड़ता है अगर अपने राज्य में ही मटेरियल मिल जाता है तो कम लागत में इसे बनाकर बाजारों में उपलब्ध करा सकते थे. आर्थिक रूप से मदद नहीं मिलने पर हम लोग अपनी पूंजी लगाकर ही इसे बनाने का काम कर रहे हैं.'

वहीं, महिला सरपंच बबिता देवी ने बताया की दो साल पूर्व नागपुर से दस दिनों के परीक्षण लेने के बाद अपने गांव लौटकर इसे बनाने की शुरआत की थी जो गांव की महिलाएं को निशुल्क परीक्षण दिया गया. अब महिलाओं की टोली धीरे-धीरे बढ़ती गई. अब तक इस टोली में तीन समूहों में 75 लोगों की टीम बनाकर चार माह पूर्व से ही दिए बनाने में जुट जाती हैं.

ये भी पढ़ें- पलामू से हुई थी पटना सीरियल ब्लास्ट में मौत की सजा पाये नोमान गिरफ्तारी

अबतक इन लोगों के द्वारा पचास हजार से अधिक दिए, लक्षमी-गणेश की मूर्ति, थाली, स्टैंड बनाया गया है. बनाने के सारे मटेरयल दूसरे प्रदेशों से मंगाया जाता है. इसे बनाने में गोबर का सूखा पाउडर एवं गोवाम्बगर पाउडर या मैदा का इस्तेमाल किया जाता है तब जाकर दीए बनते हैं. एक साधारण दीए बनाने पर डेढ़ रुपय खर्च पड़ते हैं.

बाजारों में दो रुपय मूल्य रखी गई है. इसे बनाने का मुख्य उद्देश्य यह रहा था कि देसी गायों का अपने यहां खात्मा हो गया है, जिसे लाने के लिए यह एक छोटी सी शुरुआत है.

ये भी पढ़ें- पटना सीरियल ब्लास्टः 8 साल बाद मिला इंसाफ, फैसला सुनकर मृतकों के परिजन बोले अब मिली शांति

ये भी पढें- बिहार पंचायत चुनावः छठे चरण के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार, बुधवार को मतदान

पटना: दीपों का त्योहार दीपावली (Festival of Lights Diwali) में कुछ ही दिन शेष हैं तो वहीं इस बार दीपावली पर बहुत से घरों में मिट्टी के नहीं, बल्कि गोबर से बने दीये ( Cow Dung Lamps ) जगमगाएंगे. पर्यावरण संरक्षण (Environment Protection) और महिला समूहों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में गोबर से बने दीए को अहम माना जा रहा है. रंग-बिरंगे देसी गोबर के ये दीए पहली बार बाजार में आए हैं.

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price: बिहार में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज क्या है आपके शहर में रेट

दरअसल, राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखण्ड के पैनाल पंचायत के सरपंच बबिता देवी के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं देसी गाय के गोबर के दीये बना रही हैं. आर्थिक रूप से कमजोर यह महिलाएं अपने हुनर से सबको चकित कर रही हैं. वो दीयों के अलावा लक्ष्मी-गणेश की गोबर की मूर्तियां एवं थाली, स्टैंड तैयार कर रही हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में किन्नरों को आरक्षण पर पटना HC में हुई सुनवाई, सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

दीपावली के बाद इन दीयों का उपयोग गोबर की खाद के रूप में किया जा सकेगा इससे धरती से पर्यावरण स्वच्छ बनाने वाली सुगंध उठेगी. इस तरह मिट्टी के दीये बनाने और पकाने में पर्यावरण को होने वाले नुकसान के स्थान पर गोबर के दीए को इको फ्रेंडली माना जाता है.

सात दिन में तैयार होता है गोबर का दीपक-दीये और मूर्ति बनाने में सिर्फ देसी गाय के गोबर एवं गोवाम्बगर पाउडर या लकड़ी के पाउडर का ही इस्तेमाल किया जाता है. गोबर सुखाने के बाद मशीन में पीसा जाता है. इसके बाद छानकर उसे ग्वार, गम और पानी मिलाकर आटे की तरह गूंथा जाता है.

ये भी पढ़ें- मजार अतिक्रमण मामले में पटना हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, बिहार सरकार समेत कई लोगों को नोटिस

सांचे से दीये और मूर्तियां बनाई जाती हैं. दीये की खासियत है कि बाती जलेगी लेकिन दीया सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा दीया तेल भी नहीं सोखेगा जिसकी वजह से तेल की बचत भी होगी. मिट्टी की दीए कि तुलना से गोबर से निर्मित यह दीया ऊंचाई से गिरने के बावजूद भी नहीं टूटेगा.

गोबर का दीया सात दिन में तैयार होता है जबकि मूर्तियों को तैयार करने में दस दिन का समय लगता है. एक मिनट में चार दीये तैयार हो जाते हैं. इसे दो दिनों तक धूप में सुखाने के बाद अलग-अलग रंगों से सजाया जाता है. प्रतिदिन दो दर्जन महिलाएं 5000 हजार दीपक बना रही हैं. इन प्रत्येक महिला को प्रतिदिन चार से पांच सौ रुपए मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने थैलेसीमिया के इलाज पर सरकार की कार्रवाई को बताया संतोषजनक, जनहित याचिका निष्पादित

दिए दो प्रकार बनाए जाते हैं. ऊर्जा दिए एवं एक समान दिए. उर्जा दिए पूर्ण रूप से जल जाने के बाद अवशेषों को बचाने के बाद उसे खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. एक सामान्य दीपक 60 से 40% मिट्टी गोबर मिलाकर बनते हैं जिसके वजह से पूरा जल नहीं पाता है. इसे दोबारा भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

समूह में शामिल गुड़िया कुमारी, रीता देवी, कुसुम देवी, सुषमा कुमारी, संगीता कुमारी सहित अन्य लोगों ने बताया कि आज से दो साल पूर्व हम लोगों के पास कोई रोजगार नहीं था लेकिन गांव की नई सरपंच महिला बनने के बाद हम लोगों को घर पर बैठे रोजगार मिला है जिससे पुरुषों से तुलना अब हम लोग भी कर सकते हैं. घर पर बैठकर ही प्रतिदिन 400 के आसपास दीए को बना लेते हैं जिसकी मजदूरी के रूप में 400 से 500 रुपये भी मिल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- मनरेगा से संबंधित योजनाओं की CM नीतीश ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

सरकार से मांग करते हुए उनलोगों ने कहा कि- 'हम लोगों को बाहर से मटेरियल लाने पर अधिक खर्चा पड़ता है अगर अपने राज्य में ही मटेरियल मिल जाता है तो कम लागत में इसे बनाकर बाजारों में उपलब्ध करा सकते थे. आर्थिक रूप से मदद नहीं मिलने पर हम लोग अपनी पूंजी लगाकर ही इसे बनाने का काम कर रहे हैं.'

वहीं, महिला सरपंच बबिता देवी ने बताया की दो साल पूर्व नागपुर से दस दिनों के परीक्षण लेने के बाद अपने गांव लौटकर इसे बनाने की शुरआत की थी जो गांव की महिलाएं को निशुल्क परीक्षण दिया गया. अब महिलाओं की टोली धीरे-धीरे बढ़ती गई. अब तक इस टोली में तीन समूहों में 75 लोगों की टीम बनाकर चार माह पूर्व से ही दिए बनाने में जुट जाती हैं.

ये भी पढ़ें- पलामू से हुई थी पटना सीरियल ब्लास्ट में मौत की सजा पाये नोमान गिरफ्तारी

अबतक इन लोगों के द्वारा पचास हजार से अधिक दिए, लक्षमी-गणेश की मूर्ति, थाली, स्टैंड बनाया गया है. बनाने के सारे मटेरयल दूसरे प्रदेशों से मंगाया जाता है. इसे बनाने में गोबर का सूखा पाउडर एवं गोवाम्बगर पाउडर या मैदा का इस्तेमाल किया जाता है तब जाकर दीए बनते हैं. एक साधारण दीए बनाने पर डेढ़ रुपय खर्च पड़ते हैं.

बाजारों में दो रुपय मूल्य रखी गई है. इसे बनाने का मुख्य उद्देश्य यह रहा था कि देसी गायों का अपने यहां खात्मा हो गया है, जिसे लाने के लिए यह एक छोटी सी शुरुआत है.

ये भी पढ़ें- पटना सीरियल ब्लास्टः 8 साल बाद मिला इंसाफ, फैसला सुनकर मृतकों के परिजन बोले अब मिली शांति

ये भी पढें- बिहार पंचायत चुनावः छठे चरण के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार, बुधवार को मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.