ETV Bharat / city

पटना जंक्शन पर 300 यात्रियों का कोविड-19 टेस्ट, रविवार को बिहार में आए 8 नए मामले

बिहार में 8 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान रविवार को हुई. राज्य के 33 जिलों में एक भी नये संक्रमित नहीं मिले हैं. मात्र पांच जिलों में ही नये संक्रमित मिले हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Bihar Corona
Bihar Corona
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 7:33 PM IST

पटना: कई राज्यों में कोरोना संक्रमण ( Corona ) के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए बिहार भी अलर्ट पर है. बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच की व्यवस्था पटना जंक्शन ( Patna Junction ) पर स्वास्थ्य विभाग ( Bihar Health ) के द्वारा कर दिया गया है. जहां पर 4 स्वास्थ कर्मी तैनात रहते हैं और आने-जाने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच एंटीजन किट के माध्यम से करते हैं. वह इस कड़ी में आज सुबह से लेकर संध्या 5 बजे तक 300 यात्रियों की कोविड-19 टेस्ट किया गया.

पटना जंक्शन पर केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि पटना जंक्शन पर जैसे हैं दिल्ली, गुजरात से भी जो स्पेशल ट्रेनें पहुंच रहीं हैं, उन यात्रियों को कतार वध करवा करके भी टेस्ट कराया जा रहा है.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,58,698🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 7,16,033 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 64 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.66 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/6jl4CqsLI5

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- पटना की 'लुटेरी Girlfriend' का साथी हाजीपुर से गिरफ्तार, लेफ्टी है नाम

रविवार को 300 यात्रियों की जांच हुई है, लेकिन किसी भी यात्री में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं. पूर्व मध्य रेल के सभी रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 जांच का व्यवस्था कर दिया गया है. जहां पर यात्रियों के एंटीजन कीट के माध्यम से जांच किया जा रहा है.

बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,58,698 सैंपल की कोरोना जांच की गयी. इस दौरान 8 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए और स्वस्थ होने की दर 98.66 फीसदी रही. एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत इस दौरान नहीं हुई. राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमित 68 मरीज इलाजरत है.

ये भी पढ़ें- पटना की 'लुटेरी Girlfriend' पार्टियों में पहनती थी छोटे कपड़े, रईस घर के लड़कों को ऐसे फांसती थी अपने हुस्न के जाल में

कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान राज्य में अबतक 7.25.694 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से 7,16,033 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 9653 मरीजों की मौत हो चुकी है.

पटना: कई राज्यों में कोरोना संक्रमण ( Corona ) के मामले बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए बिहार भी अलर्ट पर है. बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 जांच की व्यवस्था पटना जंक्शन ( Patna Junction ) पर स्वास्थ्य विभाग ( Bihar Health ) के द्वारा कर दिया गया है. जहां पर 4 स्वास्थ कर्मी तैनात रहते हैं और आने-जाने वाले यात्रियों की कोविड-19 जांच एंटीजन किट के माध्यम से करते हैं. वह इस कड़ी में आज सुबह से लेकर संध्या 5 बजे तक 300 यात्रियों की कोविड-19 टेस्ट किया गया.

पटना जंक्शन पर केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि पटना जंक्शन पर जैसे हैं दिल्ली, गुजरात से भी जो स्पेशल ट्रेनें पहुंच रहीं हैं, उन यात्रियों को कतार वध करवा करके भी टेस्ट कराया जा रहा है.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,58,698🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 7,16,033 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 64 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.66 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/6jl4CqsLI5

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) September 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- पटना की 'लुटेरी Girlfriend' का साथी हाजीपुर से गिरफ्तार, लेफ्टी है नाम

रविवार को 300 यात्रियों की जांच हुई है, लेकिन किसी भी यात्री में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे हैं. पूर्व मध्य रेल के सभी रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 जांच का व्यवस्था कर दिया गया है. जहां पर यात्रियों के एंटीजन कीट के माध्यम से जांच किया जा रहा है.

बता दें कि पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,58,698 सैंपल की कोरोना जांच की गयी. इस दौरान 8 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो गए और स्वस्थ होने की दर 98.66 फीसदी रही. एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत इस दौरान नहीं हुई. राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमित 68 मरीज इलाजरत है.

ये भी पढ़ें- पटना की 'लुटेरी Girlfriend' पार्टियों में पहनती थी छोटे कपड़े, रईस घर के लड़कों को ऐसे फांसती थी अपने हुस्न के जाल में

कोरोना की पहली व दूसरी लहर के दौरान राज्य में अबतक 7.25.694 कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा चुकी है और इनमें से 7,16,033 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 9653 मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.