पटना: राजधानी पटना में पीएमसीएच में कम आदमी के के नाम पर अधिक आदमी के भुगतान (Corruption In Patna PMCH) कराने का मामला सामने आया है. सरकारी पैसों के उगाही का एक बड़ा स्कैम पीएमसीएच के अप्रैल-मई 2022 में हुए ऑडिट की रिपोर्ट में सामने आया है. लेखा परीक्षा विभाग के सीनियर ऑफिसर समेत 7 लोगों की टीम ने पीएमसीएच की यह गड़बड़ी पकड़ी है और पीएमसीएच प्रबंधन को अतिरिक्त राशि की वसूली कर अविलंब कार्रवाई कर लेखा परीक्षा विभाग को अवगत कराने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- 'PMCH के वार्ड में भूंजा बेच रहे फेरीवाले'... तस्वीरों ने खोली बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल
पटना PMCH में अधिक भुगतान करने का मामला : ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया है कि पीएमसीएच में अस्पताल प्रबंधन (Patna PMCH Hospital Management) और आउटसोर्सिंग एजेंसियों की मिली-भगत से सरकार को हर माह 21लाख से अधिक की चपत लगाई जा रही है. इतना ही नहीं ऑडिट में यह भी सामने आया है कि पीएमसीएच में ट्रॉली एजेंसी और सफाई कर्मियों की एजेंसी एक ही होने की वजह से 78 लोगों को ट्रॉली मैन और सफाई कर्मी दोनों के मध्य में भुगतान किया गया है और इसके तहत 14.98 लाख से अधिक का भुगतान हुआ है. इतना ही नहीं 42 अन्य कर्मियों का नाम और बैंक खाता कई बार दर्ज करके एक से अधिक बार भुगतान किया गया है. इसमें 60,4000 अधिक का भुगतान किया गया है.
पटना PMCH में भ्रष्टाचार का खेल : बताते चलें कि ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2016 से पीएमसीएच में आउटसोर्सिंग एजेंसी काम कर रही है. रिपोर्ट में जो गड़बड़ियां पकड़ी गई है, वह दिसंबर 2021 माह की है. पीएमसीएच में ट्रॉली मैन के लिए निकले टेंडर और कॉन्ट्रैक्ट के तहत 120 ट्रॉली मैन को ही पीएमसीएच में काम करने का एजेंसी से कॉन्ट्रैक्ट है, जबकि अस्पताल प्रबंधन द्वारा कार्यादेश निकाल कर 150 कर्मियों का भुगतान कर दिया गया है. ऑडिट टीम ने जब एजेंसी से 43 कर्मियों के ईपीएफ राशि 51316 रुपए जो एजेंसी द्वारा जमा किया गया है. उसका चालान दिखाने की मांग की गई तो चालान की जांच में उनका नाम भी नहीं मिला.
पटना PMCH में पैसों की गड़बड़ी : इस पूरे प्रकरण में लेखा परीक्षा की आपत्ति के जवाब में पीएमसीएच प्रबंधन ने कहा है कि कार्यालय अभिलेखों की जांच और गणना कर अधिक भुगतान की गई राशि की वसूली करके लेखा परीक्षा को अवगत करा दिया जाएगा, वहीं लेखा परीक्षा ने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई कार्रवाई को उन्हें अवगत कराने का निर्देश दिया है.