ETV Bharat / city

मंगल पांडे का दावा- बिहार में 4 करोड़ लोगों काे लगा कोरोना का टीका, '6 माह 6 करोड़' के लक्ष्य के करीब - बिहार के 4 करोड़ लोगों काे लगा कोरोना का टीका

कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है. बिहार सरकार लोगों का टीकाकरण कराने के लिए विशेष अभियान चला रही है. अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया है कि '6 माह 6 करोड़' के लक्ष्य पूरा करने के बहुत करीब हैं. पढ़ें पूरी खबर.

corona
corona
author img

By

Published : Sep 7, 2021, 7:20 AM IST

पटना: पूरे विश्व में तबाही मचाने वाली कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) काफी जोरशोर से चल रहा है. बिहार में भी टीकाकरण (Vaccination in Bihar) के लिए विशेष अभियान (Special Drive) चलाया जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका को देखते हुए टीकाकरण पर काफी जोर दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने लोगों को टीका लगाने के लिए कई तरह की व्यवस्था की है. इसी बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Minister Mangal Pandey) ने दावा किया है कि सूबे में टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ काे पार कर गया है.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद IGIMS में कार्यरत डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप

स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि बिहार की जनता को यह सूचना देते हुए मुझे खुशी हो रही है कि बिहार में कोरोना टीकाकरण चार करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. बिहार '6 माह 6 करोड़' के लक्ष्य को सबके साथ से पूरा करने के बहुत करीब है. 4 करोड़ टीकाकरण के साथ बिहार सुरक्षित हो रहा है.

बता दें कि बिहार में '6 करोड़ 6 माह' टीकाकरण अभियान की शुरुआत 21 जून 2021 को की गई थी. इसके अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त में कोविड वैक्सीन की 2 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी थीं. उसके बाद भी यह विशेष काफी जोरशोर से चल रहा है.

ये भी पढ़ें: पटना में 2 दिनों तक विशेष टीकाकरण अभियान, 3 लाख टीका लगाने का लक्ष्य

बता दें कि बिहार में इससे पहले अब तक तीन बार कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा चुका है. 16 जनवरी, 2021 से देश सहित बिहार में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गत 8 मार्च को पहली बार महिला दिवस के मौके पर जीविका दीदियों के बीच कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया गया था. इसमें 202337 व्यक्तियों को कोरोना टीका लगा था.

इस प्रकार अभियान देश में पहली बार किसी राज्य में आयोजित किया गया था. दूसरी बार 12 मार्च को टीकाकरण महाअभियान पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच संचालित हुआ था. इस अभियान के तहत 135575 व्यक्तियों को टीका लगा था. 5 अगस्त को पूरे राज्य में संचालित किए गए महाअभियान के दौरान 9 लाख 26 हजार 150 व्यक्तियों को टीकाकरण हुआ था. स्वास्थ्य विभाग ने तब दावा किया था इस प्रकार के अभियान से कोरोना टीकाकरण के सारे रिकॉर्ड बिहार में टूट जायेंगे.

ये भी पढ़ें: 100% वैक्सीनेशन कर देश के लिए रोल मॉडल बना बिहार का 'बनकटवा', WHO भी हुआ मुरीद

पटना: पूरे विश्व में तबाही मचाने वाली कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) काफी जोरशोर से चल रहा है. बिहार में भी टीकाकरण (Vaccination in Bihar) के लिए विशेष अभियान (Special Drive) चलाया जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंका को देखते हुए टीकाकरण पर काफी जोर दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने लोगों को टीका लगाने के लिए कई तरह की व्यवस्था की है. इसी बीच बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Minister Mangal Pandey) ने दावा किया है कि सूबे में टीकाकरण का आंकड़ा चार करोड़ काे पार कर गया है.

ये भी पढ़ें: वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद IGIMS में कार्यरत डॉक्टर हुई कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में मचा हड़कंप

स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि बिहार की जनता को यह सूचना देते हुए मुझे खुशी हो रही है कि बिहार में कोरोना टीकाकरण चार करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है. बिहार '6 माह 6 करोड़' के लक्ष्य को सबके साथ से पूरा करने के बहुत करीब है. 4 करोड़ टीकाकरण के साथ बिहार सुरक्षित हो रहा है.

बता दें कि बिहार में '6 करोड़ 6 माह' टीकाकरण अभियान की शुरुआत 21 जून 2021 को की गई थी. इसके अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त में कोविड वैक्सीन की 2 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी थीं. उसके बाद भी यह विशेष काफी जोरशोर से चल रहा है.

ये भी पढ़ें: पटना में 2 दिनों तक विशेष टीकाकरण अभियान, 3 लाख टीका लगाने का लक्ष्य

बता दें कि बिहार में इससे पहले अब तक तीन बार कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया जा चुका है. 16 जनवरी, 2021 से देश सहित बिहार में शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गत 8 मार्च को पहली बार महिला दिवस के मौके पर जीविका दीदियों के बीच कोरोना टीकाकरण महाअभियान चलाया गया था. इसमें 202337 व्यक्तियों को कोरोना टीका लगा था.

इस प्रकार अभियान देश में पहली बार किसी राज्य में आयोजित किया गया था. दूसरी बार 12 मार्च को टीकाकरण महाअभियान पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के बीच संचालित हुआ था. इस अभियान के तहत 135575 व्यक्तियों को टीका लगा था. 5 अगस्त को पूरे राज्य में संचालित किए गए महाअभियान के दौरान 9 लाख 26 हजार 150 व्यक्तियों को टीकाकरण हुआ था. स्वास्थ्य विभाग ने तब दावा किया था इस प्रकार के अभियान से कोरोना टीकाकरण के सारे रिकॉर्ड बिहार में टूट जायेंगे.

ये भी पढ़ें: 100% वैक्सीनेशन कर देश के लिए रोल मॉडल बना बिहार का 'बनकटवा', WHO भी हुआ मुरीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.