पटना : देशभर में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर बिहार में भी तैयारी शुरू कर दी गई है. शुरुआती चरण में 3 जनवरी से जब बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होगा. प्रदेश में बच्चों का वैक्सीनेशन स्कूलों में बने टीकाकरण केंद्र में ही (vaccination of children in Patna) होगा. हाई स्कूल और प्लस टू लेवल के स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : बिहार में जल्द शुरू होगा बच्चों का वैक्सीनेशन, जोरों से चल रही है स्वास्थ्य विभाग की तैयारी
हालांकि, बच्चों के वैक्सीनेशन के शुरुआती दौर में स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था नहीं होगी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर बनाने पर भी विचार कर रहा है. जहां 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चों के लिए भी एक अलग से वैक्सीनेशन स्पॉट तैयार कर बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू किया जाए. पटना सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि बच्चों की वैक्सीनेशन को लेकर की कार्य योजना बनाई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी चल रही है.
'सभी हाई स्कूल और प्लस टू स्कूल से 15 से 18 वर्ष के बच्चों की सूची मांगी जा रही है. उसी आधार पर उक्त विद्यालय में वैक्सीनेटर की तैनाती की जाएगी. पटना जिले के बहुत सारे विद्यालयों में अभी भी वैक्सीनेशन सेंटर बना हुआ है. वहां वैक्सीनेशन चल रहा है. जिन विद्यालयों में पहले से वैक्सीनेशन सेंटर बना हुआ है, वहां पर वैक्सीनेशन शुरू करने में काफी आसानी होगी. बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए कोवैक्सीन का ही इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसे में इसको लेकर वैक्सीनेटर और वेरिफायर की विशेष ट्रेनिंग की आवश्यकता नहीं है.' :- डॉ. विभा कुमारी, पटना सिविल सर्जन
इसे भी पढ़ें : New Year 2022: नया साल मनाने आ रहे हैं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व? तो जरूर पढ़ लें ये खबर..
सिविल सर्जन ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के बच्चे समझदार होते हैं. इन्हें टीका लेने में विशेष घबराहट नहीं होगी. फिर भी काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है. स्वास्थ्य कर्मी होंगे और टीचर बच्चों की काउंसलिंग करेंगे. सिविल सर्जन ने बताया कि स्कूलों के अलावा अन्य जगह वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने पर भी विचार चल रहा है. राजधानी में 24x7 वैक्सीनेशन सेंटर जैसे स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर चल रहे हैं. ऐसे में इन सेंटरों पर भी बच्चों के लिए अलग से वैक्सीनेशन स्पॉट बनाने पर विचार किया जा रहा है. बताते चलें कि साल 2007 से पहले जन्मे बच्चे हीं इस वैक्सीनेशन अभियान में भाग ले सकते हैं.
वहीं, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने बताया कि बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए जिस दिन से टीका को अप्रूव किया गया. उसी समय से उन्होंने सभी विद्यालयों को यह सूचित कर दिया कि बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर मानसिक रूप से तैयार रखें. स्कूल की ओर से अलग-अलग एज ग्रुप के बच्चों की सूची तैयार कर ली जाए. 3 जनवरी से यह अभियान शुरू हो रहा है. प्राइवेट स्कूल पहले से काफी तैयार है. निर्धारित समय से काफी कम समय में बच्चों के वैक्सीनेशन के टारगेट पूरा कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क रहेंगे बंद
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP