पटना: बिहार में कोरोना टीकाकरण ( Corona Vaccination ) महाअभियान के तहत गुरुवार को 19 लाख 79 हजार 928 से अधिक टीके की खुराक दी गई. स्वास्थ्य विभाग ( Bihar Health Department ) के निर्देश पर जिलों में 14,765 केंद्रों पर सुबह सात से शाम पांच बजे तक लोगों को टीके लगाए गए. कोविन पोर्टल के अनुसार, गुरुवार को 19 लाख 79 हजार 928 लोगों की टीके की खुराकें दी गई.
बता दें कि टीकाकरण महाअभियान के दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विभागीय अधिकारी विभिन्न जिलों में इसकी जमीनी पड़ताल करते रहे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय नालंदा में थे. वहीं, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, अपर कार्यपालक निदेशक, उप निदेशक अलग-अलग जिलों में निगरानी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुरः 41 हजार से अधिक लोग नहीं लेना चाहते वैक्सीनेशन, जिला प्रशासन के सर्वे रिपोर्ट में लोगों का अलग-अलग मत
जानकारी के अनुसार, टीकाकरण महाअभियान के तहत ग्रामीण इलाकों में कोरोना टीके से वंचित गांव और टोलों के आसपास टीकाकरण केंद्रों का संचालन किया गया. सभी केंद्रों पर टीके की दूसरी डोज के साथ ही पहली डोज लेने वालों की भी कतार लगी रही.
कोविन पोर्टल के अनुसार, राज्य में अबतक 6 करोड़ 73 लाख 8 हजार 830 टीके की खुराक दी जा चुकी है. इनमें 4 करोड़ 95 लाख 07 हजार 976 लोगों को पहली खुराक, जबकि 1 करोड़ 78 लाख 00 हजार 854 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
ये भी पढ़ें - कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने वाले लोगों की संख्या बेहद कम, चौंकाने वाले हैं आंकड़े
जानकारी के अनुसार, टीकाकरण महाअभियान के दौरान सर्वाधिक 1 लाख 2 हजार 190 टीका पटना में दिया गया. जबकि सबसे कम 4497 टीके अरवल में लगे. वहीं गया में 1 लाख 2 हजार 150, मुजफ्फरपुर में 51,207, भागलपुर में 92,688 टीके की खुराक दी गई.