ETV Bharat / city

Bihar Corona Update: 24 घंटे में जितने मिले पॉजिटिव मरीज उससे 3 गुणा ज्यादा हुए ठीक

बिहार में पिछले 24 घंटे में 1 हजार 113 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस बीमारी से अब तक कुल 5 हजार 163 लोगों की जान गई है. इधर नीतीश सरकार ने 8 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

CORONA UPDATE IN BIHAR
CORONA UPDATE IN BIHAR
author img

By

Published : May 31, 2021, 9:44 PM IST

Updated : Jun 1, 2021, 9:21 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में एक ओर जहां मरीजों की संख्या में कमी आई है. वहीं जांच की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है. इस बीच रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज हुई है.

ये भी पढ़ें- BIHAR LOCKDOWN-4: दुकानदारों को राहत पर जारी रहेगी पाबंदी, यहां देखें पूरी गाइडलाइन

24 घंटे में 1113 नए मामले आए सामने

गुरुवार को आई रिपोर्ट के के मुताबिक 24 घंटे में कुल 3196 मरीज ठीक हुए. जबकि अब तक कुल 6,85,362 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 96.97 है.

CORONA UPDATE IN BIHAR
ईटीवी भारत GFX.

सक्रिय मरीजों की संख्या 16,235

बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7,06,761 है. जबकि 24 घंटे में जुड़े नए मामलों की संख्या 1,113 है. संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 5163 है. वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 16,235 है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,01,033 जांच किए गए. जबकि अब तक कुल 2,99,10,596 कोरोना के जांच किए जा चुके हैं.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,01,033 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 6,85,362 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 16,235 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 96.97 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/td5lweyAPu

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

वहीं दूसरी तरफ, बिहार में लॉकडाउन ( LOCKDOWN IN BIHAR ) की अवधि को बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM NITISH KUMAR ) ने LOCKDOWN-4 की घोषणा कर दी है. तालाबंदी के चरण में 8 जून 2021 तक पाबंदियां लागू रहेंगी. 7 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. हांलाकि सीएम नीतीश ने इस दौरान व्यापार में छूट देने की बात कही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी कहा है कि कुछ दिन पहले तक जहां रोजाना मरीजों के मिलने का आंकड़ा 15 हजार को पार कर गया था अब वह गिर गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य में एक ओर जहां मरीजों की संख्या में कमी आई है. वहीं जांच की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है. इस बीच रिकवरी रेट में भी वृद्धि दर्ज हुई है.

ये भी पढ़ें- BIHAR LOCKDOWN-4: दुकानदारों को राहत पर जारी रहेगी पाबंदी, यहां देखें पूरी गाइडलाइन

24 घंटे में 1113 नए मामले आए सामने

गुरुवार को आई रिपोर्ट के के मुताबिक 24 घंटे में कुल 3196 मरीज ठीक हुए. जबकि अब तक कुल 6,85,362 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 96.97 है.

CORONA UPDATE IN BIHAR
ईटीवी भारत GFX.

सक्रिय मरीजों की संख्या 16,235

बिहार में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 7,06,761 है. जबकि 24 घंटे में जुड़े नए मामलों की संख्या 1,113 है. संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्या 5163 है. वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 16,235 है. बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,01,033 जांच किए गए. जबकि अब तक कुल 2,99,10,596 कोरोना के जांच किए जा चुके हैं.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,01,033 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 6,85,362 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 16,235 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 96.97 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/td5lweyAPu

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन

वहीं दूसरी तरफ, बिहार में लॉकडाउन ( LOCKDOWN IN BIHAR ) की अवधि को बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM NITISH KUMAR ) ने LOCKDOWN-4 की घोषणा कर दी है. तालाबंदी के चरण में 8 जून 2021 तक पाबंदियां लागू रहेंगी. 7 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. हांलाकि सीएम नीतीश ने इस दौरान व्यापार में छूट देने की बात कही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी कहा है कि कुछ दिन पहले तक जहां रोजाना मरीजों के मिलने का आंकड़ा 15 हजार को पार कर गया था अब वह गिर गया है. उन्होंने कहा कि संक्रमण दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

Last Updated : Jun 1, 2021, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.