ETV Bharat / city

विदेश से बिहार लौटे 250 लोगों की कोरोना जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव - etv news

कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron Corona new variant) को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. खासकर विदेशों से लौटने वालों की कोरोना जांच पर विशेष जोर दिया जा रहा है. विदेश से आये करीब 250 लोगों की कोरोना जांच की गयी. सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही...

पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह
पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 8:20 AM IST

पटना: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new variant Omicron) के बढ़ते संक्रमण की खबरों के बीच विदेशों से आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. विदेश यात्रा करने वाले लोगों पर सरकार नजर बनाए हुए हैं. जब वे देश लौट रहे हैं तो संबंधित प्रदेश सरकार को सूची सौंपी जा रही है ताकि ऐसे लोगों की कोरोना जांच करायी जा सके. बीते 1 सप्ताह में राजधानी पटना में लगभग 450 लोगों की सूची आई है जिनका ट्रैवल हिस्ट्री फॉरेन का है. इनमें से 250 लोगों की कोरोना जांच हो गई है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: न्यूनतम तापमान में गिरावट, कनकनी बढ़ी

पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जब से ओमिक्रॉन की चर्चा शुरू हुई है. केंद्र सरकार की तरफ से प्रतिदिन ऐसे लोगों की सूची जिलों को मिल रही है जिनका ट्रैवल हिस्ट्री हाल के दिनों में फॉरेन कर रहा है. प्रतिदिन औसतन 40 से 50 लोगों की सूची पहुंच रही है. अब तक करीब 450 लोगों की सूची प्राप्त हुई है. इनमें से 250 लोगों की कोरोना जांच हुई है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है.

देखें वीडियो

डीएम ने बताया कि केंद्र की ओर से जो सूची आ रही है, उसमें 10 से 15% ऐसे लोगों की संख्या है, जिनका पासपोर्ट में ऐड्रेस पटना का है लेकिन पटना में रहते नहीं है. ऐसे लोगों से मोबाइल नंबर के आधार पर संपर्क किया जा रहा है. कोरोना जांच कराने के लिए कहा जा रहा है. डीएम ने कहा कि लोग कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सहमे हुए भी हैं. इस वजह से अब जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर देश के कई हिस्सों में कोरोना गाइडलाइंस को लेकर नियम कड़े कर दिए गए हैं. सख्ती भी शुरू कर दी गई है. नियम तोड़ने पर 500 से 1000 रुपए तक जुर्माना रखा गया है. इसी बीच राजधानी पटना में लोग कोरोना की तीसरे लहर (Third Wave of Corona) से बेखौफ होकर बाजार में बिना मास्क के दिख रहे हैं. बाजारों में काफी भीड़ नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: 'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

पटना के जिला अधिकारी ने कहा कि हर बार नियम का पालन कराने के लिए लोगों पर सख्ती हो, यह उचित नहीं है. वह लोगों से अनुरोध करेंगे कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें. हमें व्यक्तिगत रूप से सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है. प्रशासन द्वारा बार-बार दबाव डालकर लोगों से गाइडलाइन पालन कराना उचित नहीं होता. यह सामूहिक जिम्मेवारी है.

अभी यह समय है कि हम सभी व्यक्तिगत रूप से सतर्क रहें और कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करें. डीएम ने कहा कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो जिला प्रशासन द्वारा जनहित में निश्चित रूप से गाइडलाइंस का पालन कराया जाएगा और सख्ती बरती जाएगी. जुर्माने का प्रावधान भी किया जाएगा.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एयरपोर्ट पर काफी सावधानी बरती जा रही है. अधिक से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट पर सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक कोरोना जांच टीम कार्य कर रही है. शुक्रवार को एयरपोर्ट पर दिन भर में 227 लोगों की कोरोना जांच एंटीजन किट के माध्यम से हुई. वहीं, शनिवार रात 8:00 बजे तक 171 लोगों की जांच हुई. सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर 40 लोगों का टीकाकरण किया गया.

ये भी पढ़ें: लालू यादव का ऐलान- 'जातीय जनगणना को लेकर करेंगे आंदोलन.. जो खिलाफ होगा, हवा में उड़ जाएगा'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Corona new variant Omicron) के बढ़ते संक्रमण की खबरों के बीच विदेशों से आए लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. विदेश यात्रा करने वाले लोगों पर सरकार नजर बनाए हुए हैं. जब वे देश लौट रहे हैं तो संबंधित प्रदेश सरकार को सूची सौंपी जा रही है ताकि ऐसे लोगों की कोरोना जांच करायी जा सके. बीते 1 सप्ताह में राजधानी पटना में लगभग 450 लोगों की सूची आई है जिनका ट्रैवल हिस्ट्री फॉरेन का है. इनमें से 250 लोगों की कोरोना जांच हो गई है. सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: न्यूनतम तापमान में गिरावट, कनकनी बढ़ी

पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जब से ओमिक्रॉन की चर्चा शुरू हुई है. केंद्र सरकार की तरफ से प्रतिदिन ऐसे लोगों की सूची जिलों को मिल रही है जिनका ट्रैवल हिस्ट्री हाल के दिनों में फॉरेन कर रहा है. प्रतिदिन औसतन 40 से 50 लोगों की सूची पहुंच रही है. अब तक करीब 450 लोगों की सूची प्राप्त हुई है. इनमें से 250 लोगों की कोरोना जांच हुई है और सभी की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है.

देखें वीडियो

डीएम ने बताया कि केंद्र की ओर से जो सूची आ रही है, उसमें 10 से 15% ऐसे लोगों की संख्या है, जिनका पासपोर्ट में ऐड्रेस पटना का है लेकिन पटना में रहते नहीं है. ऐसे लोगों से मोबाइल नंबर के आधार पर संपर्क किया जा रहा है. कोरोना जांच कराने के लिए कहा जा रहा है. डीएम ने कहा कि लोग कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सहमे हुए भी हैं. इस वजह से अब जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर देश के कई हिस्सों में कोरोना गाइडलाइंस को लेकर नियम कड़े कर दिए गए हैं. सख्ती भी शुरू कर दी गई है. नियम तोड़ने पर 500 से 1000 रुपए तक जुर्माना रखा गया है. इसी बीच राजधानी पटना में लोग कोरोना की तीसरे लहर (Third Wave of Corona) से बेखौफ होकर बाजार में बिना मास्क के दिख रहे हैं. बाजारों में काफी भीड़ नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: 'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

पटना के जिला अधिकारी ने कहा कि हर बार नियम का पालन कराने के लिए लोगों पर सख्ती हो, यह उचित नहीं है. वह लोगों से अनुरोध करेंगे कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें. हमें व्यक्तिगत रूप से सतर्क और सजग रहने की आवश्यकता है. प्रशासन द्वारा बार-बार दबाव डालकर लोगों से गाइडलाइन पालन कराना उचित नहीं होता. यह सामूहिक जिम्मेवारी है.

अभी यह समय है कि हम सभी व्यक्तिगत रूप से सतर्क रहें और कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करें. डीएम ने कहा कि अगर कोरोना के मामले बढ़ते हैं तो जिला प्रशासन द्वारा जनहित में निश्चित रूप से गाइडलाइंस का पालन कराया जाएगा और सख्ती बरती जाएगी. जुर्माने का प्रावधान भी किया जाएगा.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एयरपोर्ट पर काफी सावधानी बरती जा रही है. अधिक से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की जांच की जा रही है. एयरपोर्ट पर सुबह 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक कोरोना जांच टीम कार्य कर रही है. शुक्रवार को एयरपोर्ट पर दिन भर में 227 लोगों की कोरोना जांच एंटीजन किट के माध्यम से हुई. वहीं, शनिवार रात 8:00 बजे तक 171 लोगों की जांच हुई. सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर 40 लोगों का टीकाकरण किया गया.

ये भी पढ़ें: लालू यादव का ऐलान- 'जातीय जनगणना को लेकर करेंगे आंदोलन.. जो खिलाफ होगा, हवा में उड़ जाएगा'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.