ETV Bharat / city

पटना में पिछले 24 घंटों में मिले 1015 कोरोना केस, NMCH के अधीक्षक और उपाधीक्षक भी पॉजिटिव

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 9:50 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 1:39 PM IST

बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) बेलगाम हो गया है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती रही है. पटना जिले में पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमितों की संख्या 1015 तक पहुंच गई है. वहीं, एनएमसीएच के अधीक्षक और उपाधीक्षक भी पॉजिटिव पाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में कोरोना की तीसरी लहर
पटना में कोरोना की तीसरी लहर

पटना: पटना में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona in Patna) ने बुधवार को रिकॉर्ड बनाया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पटना जिले में पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमितों की संख्या 1015 तक पहुंच (Corona positive cases increasing in Patna) गई है. वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update : NMCH में 59 डॉक्टर और छात्र कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 227

एनएमसीएच अधीक्षक और उपाधीक्षक समेत 38 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हैं. दो जनवरी को 84, तीन जनवरी को 72, चार जनवरी को 59 और पांच जनवरी को 38 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब तक नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 275 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

पीएमसीएच के 5 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी हाल ही में संपन्न हुए आईएमए के कार्यक्रम में शरीक हुए थे. वहीं मसौढी में दो चिकित्सक, पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक चिकित्सक और मसौढ़ी अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक भी संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही पटना में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2283 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ अपडेट के मुताबिक पटना में 1045 नए संक्रमितों की पहचान हुई. पूरे बिहार में 1659 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3697 हो गया है. मुजफ्फरपुर में 59 मामले, जहानाबाद में 45, नालंदा में 38, लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में आज से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके तहत रात के आठ बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक सख्ती लागू रहेंगी. दुकानों को रात के आठ बजे तक ही खुलने की अनुमति दी गई है. वहीं, सभी सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालयों को 50% उपस्थिति के साथ खोलने के लिए निर्देशित किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: पटना में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona in Patna) ने बुधवार को रिकॉर्ड बनाया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पटना जिले में पिछले 24 घंटों में कुल संक्रमितों की संख्या 1015 तक पहुंच (Corona positive cases increasing in Patna) गई है. वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक और उपाधीक्षक दोनों कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update : NMCH में 59 डॉक्टर और छात्र कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 227

एनएमसीएच अधीक्षक और उपाधीक्षक समेत 38 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हैं. दो जनवरी को 84, तीन जनवरी को 72, चार जनवरी को 59 और पांच जनवरी को 38 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब तक नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 275 पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

पीएमसीएच के 5 डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी हाल ही में संपन्न हुए आईएमए के कार्यक्रम में शरीक हुए थे. वहीं मसौढी में दो चिकित्सक, पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एक चिकित्सक और मसौढ़ी अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक भी संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही पटना में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2283 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा बुधवार को जारी हेल्थ अपडेट के मुताबिक पटना में 1045 नए संक्रमितों की पहचान हुई. पूरे बिहार में 1659 नए मामले सामने आए हैं. सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3697 हो गया है. मुजफ्फरपुर में 59 मामले, जहानाबाद में 45, नालंदा में 38, लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में आज से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके तहत रात के आठ बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक सख्ती लागू रहेंगी. दुकानों को रात के आठ बजे तक ही खुलने की अनुमति दी गई है. वहीं, सभी सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालयों को 50% उपस्थिति के साथ खोलने के लिए निर्देशित किया गया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 6, 2022, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.