ETV Bharat / city

पटना: गुरुवार से 6 मेमू ट्रेनों का होगा परिचालन, यहां देखें लिस्ट - bihar news

बख्तियारपुर-राजगीर-गया रेलखंड पर चलने वाली 06 पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का मेमू स्पेशल ट्रेन में परिवर्तित किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार (CPRO Virendra Kumar of Central Railway) ने जानकारी दी कि रेल यात्रियों के हित में रेलवे प्रशासन लगातर ऐसे कदम उठा रहा है.

6 मेमू ट्रेनों का होगा परिचालन
6 मेमू ट्रेनों का होगा परिचालन
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 8:27 PM IST

पटना: बख्तियारपुर-राजगीर-गया रेलखंड पर चलने वाली 6 कन्वेनशनल पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का मेमू स्पेशल ट्रेन में परिवर्तन (Conversion of Passenger Special Trains in MEMU Special Trains) करने का फैसला पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने लिया है. मेमू ट्रेन के परिचालन से दैनिक रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. बख्तियारपुर-राजगीर-गया रेलखंड पर कन्वेनशनल रेक से चलने वाली 6 पैसेंजर ट्रेनों का अगली सूचना तक मेमू ट्रेन में परिवर्तन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर रेल यात्री बजट से नाखुश, पूछने पर लगा दी कमियों की झड़ी

दिनांक 17.02.2022 से मेमू सेवा में परिवर्तित होने वाली ट्रेनें:

  • 03621 राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर स्पेशल.
  • 03622 बख्तियारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल.
  • 03626 गया-बख्तियारपुर पैसेंजर स्पेशल.

दिनांक 18.02.2022 से मेमू सेवा में परिवर्तित होने वाली ट्रेनें हैं

  • 03623 राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर स्पेशल.
  • 3624 बख्तियारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल.
  • 03625 बख्तियारपुर-गया पैसेंजर स्पेशल.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि रेल यात्रियों के हित में रेलवे प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है. इसी का परिणाम है कि दैनिक रेल यात्री के हित में ये कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- गया-धनबाद रेलखंड पर ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन बाधित

ये भी पढ़ें- ट्रेन स्टॉपेज को लेकर पूर्व मध्य रेलवे कर रही समीक्षा, रेलवे बोर्ड को कराया जाएगा अवगत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बख्तियारपुर-राजगीर-गया रेलखंड पर चलने वाली 6 कन्वेनशनल पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का मेमू स्पेशल ट्रेन में परिवर्तन (Conversion of Passenger Special Trains in MEMU Special Trains) करने का फैसला पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने लिया है. मेमू ट्रेन के परिचालन से दैनिक रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. बख्तियारपुर-राजगीर-गया रेलखंड पर कन्वेनशनल रेक से चलने वाली 6 पैसेंजर ट्रेनों का अगली सूचना तक मेमू ट्रेन में परिवर्तन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना जंक्शन पर रेल यात्री बजट से नाखुश, पूछने पर लगा दी कमियों की झड़ी

दिनांक 17.02.2022 से मेमू सेवा में परिवर्तित होने वाली ट्रेनें:

  • 03621 राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर स्पेशल.
  • 03622 बख्तियारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल.
  • 03626 गया-बख्तियारपुर पैसेंजर स्पेशल.

दिनांक 18.02.2022 से मेमू सेवा में परिवर्तित होने वाली ट्रेनें हैं

  • 03623 राजगीर-बख्तियारपुर पैसेंजर स्पेशल.
  • 3624 बख्तियारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल.
  • 03625 बख्तियारपुर-गया पैसेंजर स्पेशल.

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि रेल यात्रियों के हित में रेलवे प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है. इसी का परिणाम है कि दैनिक रेल यात्री के हित में ये कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- गया-धनबाद रेलखंड पर ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी, ट्रेनों का परिचालन बाधित

ये भी पढ़ें- ट्रेन स्टॉपेज को लेकर पूर्व मध्य रेलवे कर रही समीक्षा, रेलवे बोर्ड को कराया जाएगा अवगत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.