पटना (सिटी): राजधानी पटना में खाजेकलां घाट का बन्द निर्माण कार्य आज से शुरू (Construction Work of Khajekalan Ghat Started in Patna) हो गया है. इस बात की जानकारी बिहार सरकार के पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दी. उन्होंने कहा कि 2 साल पूर्व खाजेकलां घाट का निर्माण कार्य हिंदुस्तान पेट्रोलियम विभाग के द्वारा होना था. उन्होंने कहा कि 2 साल पूर्व खाजेकलां घाट का निर्माण कार्य हिंदुस्तान पेट्रोलियम विभाग के द्वारा होना था. उस समय तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान थे. करीबन 30 करोड़ की लगात से यह घाट का निर्माण कार्य करवाना था.
ये भी पढ़ें- Bihar Budget 2022: अर्थशास्त्री बोले- 'बिहार में रोजगार उन्मुखी बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगी ताकत'
'समय पर एजेंसी द्वारा कार्य नहीं होने पर विभाग ने एजेंसी से काम छीन लिया और आज रामायण इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दिया है. आज से खाजेकलां घाट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. एजेंसी का दावा है कि 2023 तक इस घाट का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. 2023 में खाजेकला घाट का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. यह घाट मॉडल घाट के रूप में तब्दील होगा जिसका लागत करीब 30 करोड़ रुपया है.' - नंदकिशोर यादव, पूर्व पथ निर्माण मंत्री
ये भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे छात्रों पर सीएम नीतीश का बयान- सभी को घर तक छोड़ेगी राज्य सरकार
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने थामा 'लालटेन', तेजस्वी यादव ने दिलाई RJD की सदस्यता
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP