पटना: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर प्रदेश की राजनितिक गलियारे में शोक की लहर है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा ने भी शोक जताते हुए इसे व्यक्तिगत क्षति बताया.
'उनके जाने से हम सभी बेहद मर्माहत'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि डॉ. मिश्रा दो बार बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और तीन बार राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर रहे. डॉ. मिश्र के लंबे राजनीतिक जीवन में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखे. उनके जाने से हम मर्माहत हैं. राजनीतिक जीवन के साथ-साथ यह मेरे लिए व्यक्तिगत तौर पर बड़ा नुकसान है.
-
पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का दिल्ली में हुआ निधन https://t.co/6NBOi8mE8Q
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का दिल्ली में हुआ निधन https://t.co/6NBOi8mE8Q
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का दिल्ली में हुआ निधन https://t.co/6NBOi8mE8Q
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 19, 2019
राज्य में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा
बता दें कि जगन्नाथ मिश्रा तीन बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे. 82 वर्षीय मिश्रा का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया. चारा घोटाले में उन्हें कई महीने जेल में भी बिताने पड़े थे. वह केंद्रीय मंत्री भी रहे थे. उनके निधन पर राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. पूरे राजकीय सम्मान के साथ पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार 21 अगस्त को किया जाएगा.