पटना: उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी हिंसक घटना (Lakhimpur Kheri Violence ) को लेकर विरोधी दलों में जबरदस्त उबाल है. बिहार की राजधानी पटना (Patna) में कांग्रेस (Congress) ने भी विरोध प्रदर्शन किया और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी (Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर घटना पर तेजस्वी यादव बोले- यूपी में पूरी तरह से गुंडा राज कायम
पटना के कारगिल चौक पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की. इनका आरोप है कि यूपी सरकार दोषी लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने साफ तौर पर कहा कि योगी सरकार तानाशाही रवैया दिखा रही है.
गुंजन पटेल ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी और उनके बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू को गिरफ्तार करने के बजाय वहां की पुलिस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को हिरासत में ले रही है. यह कहीं से भी जायज नहीं है. इसके खिलाफ आज हम लोगों ने यहां सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी हिंसा पर RJD- 'किसान आंदोलन को सरकार कुचल नहीं सकी तो किसानों को ही कुचल दिया'
वहीं मौके पर मौजूद एनएसयूआई (NSUI) की नेता मानसी झा ने बताया कि यह सरकार रेप जैसी घटना और कई तरह की घटनाओं को बढ़ावा दबाने का प्रयास करती रही है. इस घटना को भी दबाने में लगी हुई है उसके खिलाफ आज हम लोग यहां सड़क पर उतरे हैं.
आपको बताएं कि फिलहाल किसानों और प्रशासन के बीच सहमति बन गई है. जिन मांगों पर सहमति बनी हैं, उनमें 8 दिन के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी, चार मृतक किसानों के परिजनों को 45-45 लाख और घायलों को 10-10 लाख का मुआवजा, इसके अलावा घर के एक सदस्य को योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी. साथ ही मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे.