ETV Bharat / city

शशि थरूर पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर कोई भी कांग्रेस के बड़ा नेता नहीं रहे मौजूद - पटना लेटेस्ट न्यूज

कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशी थरूर (Congress Leader Shashi Tharoor) पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस नेताओं ने स्वागत किया. हालांकि बिहार कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता पटना हवाई अड्डा पर उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचा था. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 6:21 PM IST

पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशी थरूर (Congress President Candidate Shashi Tharoor) आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर कोई भी कांग्रेस का बड़ा नेता उनको रिसीव करने नहीं पहुंचा. जब शशी थरूर से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय में बड़े नेताओं से मुलाकात होगी. हम तो वोट मांगने आए हैं, कोई आए नहीं आए, उससे हमें क्या मतलब है. आज शशि थरूर विशेष विमान से पटना पहुंचे हैं. इसके साथ ही वो सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- Congress President Election: शशि थरूर बोले कोई भी अध्यक्ष बने कार्यकर्ताओं से मिले, आज हाईकमान से मिलना आसान नहीं

'हम तो वोट मांगने आए हैं, कोई आए नहीं आए, उससे हमें क्या मतलब है. देखिए मैं पटना आकर खुश हूं. अभी आप लोगों से बात भी करूंगा. मैं अपने सहयोगी कांग्रेस के नेताओं से मिलना चाहूंगा, सबसे मिलूंगा. कोई आए ना आए.' - शशी थरूर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

कंग्रेस अध्यक्ष के उम्मीदवार शशि थरूर पटना पहुंचे : पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता उनकी आगवानी के लिए नहीं पहुंचा (Congress President Candidate Shashi Tharoor Reached Patna) था. कांग्रेस के कुछ छोटे नेता जरूर वहां पर पहुंचे हुए थे. और उनका पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया. आपको बता दें कि इससे पहले मलिकार्जुन खड़गे पटना पहुंचे थे और बिहार डेलीगेट्स से मिलकर वोट मांगा था. वहीं, आज शशि थरूर पटना पहुंचे हैं और डेलिगेट्स से मिलकर वोट मांगेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला (Congress President Elecation 2022) है. दोनों ही अपने समर्थन में कांग्रेस नेताओं के समर्थन पाने के लिए प्रचार कर रहे हैं.

बिहार में कांग्रेस के 597 डेलिगेट्स : आपको बता दें कि बिहार में कांग्रेस के 597 डेलिगेट्स हैं और सभी डेलोगेट्स मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा जो सभा की गई थी, उसमें मौजूद रहे. कुल मिलाकर देखें तो मल्लिकार्जुन खड़गे को वोटिंग को लेकर बिहार के कांग्रेस जन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. मलिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में सेवा की है. यही कारण है कि लगातार उन्हें कांग्रेस ने कोई न कोई पद दिया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता भी बनाया गया है. वह कांग्रेस से ही जुड़े रहे हैं, पार्टी अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहती है.

पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशी थरूर (Congress President Candidate Shashi Tharoor) आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर कोई भी कांग्रेस का बड़ा नेता उनको रिसीव करने नहीं पहुंचा. जब शशी थरूर से इसको लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय में बड़े नेताओं से मुलाकात होगी. हम तो वोट मांगने आए हैं, कोई आए नहीं आए, उससे हमें क्या मतलब है. आज शशि थरूर विशेष विमान से पटना पहुंचे हैं. इसके साथ ही वो सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- Congress President Election: शशि थरूर बोले कोई भी अध्यक्ष बने कार्यकर्ताओं से मिले, आज हाईकमान से मिलना आसान नहीं

'हम तो वोट मांगने आए हैं, कोई आए नहीं आए, उससे हमें क्या मतलब है. देखिए मैं पटना आकर खुश हूं. अभी आप लोगों से बात भी करूंगा. मैं अपने सहयोगी कांग्रेस के नेताओं से मिलना चाहूंगा, सबसे मिलूंगा. कोई आए ना आए.' - शशी थरूर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

कंग्रेस अध्यक्ष के उम्मीदवार शशि थरूर पटना पहुंचे : पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता उनकी आगवानी के लिए नहीं पहुंचा (Congress President Candidate Shashi Tharoor Reached Patna) था. कांग्रेस के कुछ छोटे नेता जरूर वहां पर पहुंचे हुए थे. और उनका पटना एयरपोर्ट पर स्वागत किया. आपको बता दें कि इससे पहले मलिकार्जुन खड़गे पटना पहुंचे थे और बिहार डेलीगेट्स से मिलकर वोट मांगा था. वहीं, आज शशि थरूर पटना पहुंचे हैं और डेलिगेट्स से मिलकर वोट मांगेंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला (Congress President Elecation 2022) है. दोनों ही अपने समर्थन में कांग्रेस नेताओं के समर्थन पाने के लिए प्रचार कर रहे हैं.

बिहार में कांग्रेस के 597 डेलिगेट्स : आपको बता दें कि बिहार में कांग्रेस के 597 डेलिगेट्स हैं और सभी डेलोगेट्स मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा जो सभा की गई थी, उसमें मौजूद रहे. कुल मिलाकर देखें तो मल्लिकार्जुन खड़गे को वोटिंग को लेकर बिहार के कांग्रेस जन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. मलिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के सच्चे सिपाही के रूप में सेवा की है. यही कारण है कि लगातार उन्हें कांग्रेस ने कोई न कोई पद दिया है. लोकसभा में विपक्ष के नेता भी बनाया गया है. वह कांग्रेस से ही जुड़े रहे हैं, पार्टी अब उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.