ETV Bharat / city

महंगाई के खिलाफ पटना में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, केंद्र को कोसा - Patna News

बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की ओर पटना में पदयात्रा की गयी. इसमें कांग्रेस के कई नेता और भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्र महंगाई रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई. इसके खिलाफ कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी.

congress Patna
congress Patna
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 3:55 PM IST

पटना: देश में बढ़ती महंगाई (Rising inflation in country) के खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आज पटना की सड़कों पर उतरे. कांग्रेस की इस पदयात्रा (Congress padyatra in Patna) में विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष सह विधान पार्षद समीर कुमार सिंह भी मौजूद थे. कांग्रेस की यह पदयात्रा दीघा घाट से लेकर सदाकत आश्रम तक हुई. इसमें शामिल नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार (Congress Attacked Central Government) की नीति के कारण ही लगातार महंगाई बढ़ रही है. यह पूंजीपतियों की सरकार है और महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: पटना के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर विजिलेंस की रेड, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी दंग, गिनती जारी...

विधान पार्षद समीर कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने आज देश भर में महंगाई के खिलाफ पदयात्रा का आह्वान किया है. पटना में भी हम लोग कर रहे हैं. जिस तरह से देश में महंगाई बढ़ी है, उससे आम जनता त्रस्त है लेकिन मोदी सरकार इसको लेकर कोई भी कदम नहीं उठा रही है. यह पूंजीपतियों की सरकार है और देश को पूंजीपतियों के हाथ में गुलाम बना देना चाहती है. कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती रहेगी. कांग्रेस इसी तरह आंदोलन करती रहेगी.

पटना में कांग्रेस की पदयात्रा

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि देश में विपक्ष की बातों को अनसुना किया जा रहा है. हम लोग लगातार कह रहे हैं कि जिस तरह पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं, इससे आम जनता पूरी तरह से तंग आ चुकी है. इसे नियंत्रित किया जाए.

उन्होंने कहा कि जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से तब से लेकर अब तक कहीं भी जमाखोरों पर कार्रवाई नहीं की गई है. यह सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है और यही कारण है कि महंगाई पर नियंत्रण नहीं है. हमलोगों ने आज पदयात्रा की है. कांग्रेस पूरे भारत में इसको लेकर आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें: पटना: CM हाउस के नाम पर नौकरी दिलाने वाला ठग गिरफ्तार, DGP, SP, और IGIMS का स्टाम्प बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: देश में बढ़ती महंगाई (Rising inflation in country) के खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आज पटना की सड़कों पर उतरे. कांग्रेस की इस पदयात्रा (Congress padyatra in Patna) में विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष सह विधान पार्षद समीर कुमार सिंह भी मौजूद थे. कांग्रेस की यह पदयात्रा दीघा घाट से लेकर सदाकत आश्रम तक हुई. इसमें शामिल नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार (Congress Attacked Central Government) की नीति के कारण ही लगातार महंगाई बढ़ रही है. यह पूंजीपतियों की सरकार है और महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.

ये भी पढ़ें: पटना के भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकाने पर विजिलेंस की रेड, नोटों की गड्डियां देख अधिकारी दंग, गिनती जारी...

विधान पार्षद समीर कुमार सिंह ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने आज देश भर में महंगाई के खिलाफ पदयात्रा का आह्वान किया है. पटना में भी हम लोग कर रहे हैं. जिस तरह से देश में महंगाई बढ़ी है, उससे आम जनता त्रस्त है लेकिन मोदी सरकार इसको लेकर कोई भी कदम नहीं उठा रही है. यह पूंजीपतियों की सरकार है और देश को पूंजीपतियों के हाथ में गुलाम बना देना चाहती है. कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती रहेगी. कांग्रेस इसी तरह आंदोलन करती रहेगी.

पटना में कांग्रेस की पदयात्रा

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने आरोप लगाया कि देश में विपक्ष की बातों को अनसुना किया जा रहा है. हम लोग लगातार कह रहे हैं कि जिस तरह पेट्रोल-डीजल और खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं, इससे आम जनता पूरी तरह से तंग आ चुकी है. इसे नियंत्रित किया जाए.

उन्होंने कहा कि जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है, तब से तब से लेकर अब तक कहीं भी जमाखोरों पर कार्रवाई नहीं की गई है. यह सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है और यही कारण है कि महंगाई पर नियंत्रण नहीं है. हमलोगों ने आज पदयात्रा की है. कांग्रेस पूरे भारत में इसको लेकर आंदोलन करेगी.

ये भी पढ़ें: पटना: CM हाउस के नाम पर नौकरी दिलाने वाला ठग गिरफ्तार, DGP, SP, और IGIMS का स्टाम्प बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.